आध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) में मंगलवार की दोपहर बाद आग लग गई, हालांकि, आग पर शाम पांच बजे के बाद काबू पा लिया गया. विशाखापट्टनम के जिला कलेक्टर ने बताया कि आग बुझाई जा चुकी है. उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपीसीएल पुराने टर्मिनल के क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट (crude distillation unit) में आग लग गई. इसके फौरन बाद इमरजेंसी सायरन बजी और कर्मचारी और श्रमिक यूनिट से बाहर निकलकर आ गए. प्लांट से बाहर आए कुछ श्रमिकों ने बताया- विस्फोट जैसी जोरदार आवाज सुनाई पड़ी और उसके बाद आग के गोले निकल रहे थे. सायरन बजते हुए हम सभी सुरक्षित बाहर निकल आए.






आग लगने के फौरन बाद प्लांट में मौजूद और बाहर से आई दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया. आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा था.  


ये भी पढ़ें: छत्रसाल स्टेडियम मर्डर केस: पहलवान सागर धनकड़ की कैसे हुई मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ ये बड़ा खुलासा