(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
‘… नहीं तो ये मेरा आखिरी चुनाव होगा’, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने खेला इमोशनल कार्ड
TDP Leader Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश की राजनीति के कद्दावर चेहरा और टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि आने वाले चुनाव में वो अगर नहीं जीते तो ये उनका आखिरी इलेक्शन होगा.
N Chandrababu Naidu: तेलगू देशम पार्टी (TDP) के नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने कहा है कि ये उनका आखिरी चुनाव भी हो सकता है. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कुरनूल में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में अगर जनता उन्हें जिता कर भेज देती है तो ठीक, नहीं तो ये उनका आखिरी चुनाव होगा.
उन्होंने जनता से हर हाल में जिताने की अपील की है. उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर वो इस बार सत्ता में नहीं आए तो वो फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे. ऐसा पहली बार नहीं है, जब नायडू ने इस तरह का बयान दिया हो. उन्होंने साल 2021 में विधानसभा चुनाव में एंट्री को लेकर भी इसी तरह की बात कही थी. उन्होंने कहा है कि आने वाले चुनाव में आप मुझे विधानसभा भेजेंगे तो प्रदेश का विकास होगा. नहीं तो यह मेरा आखिरी चुनाव होगा.
कुरनूल में भावुक हुए नायडू
कुरनूल जिले में बुधवार, 16 नंवबर 2022 को देर रात उन्होंने एक रोड शो किया. यहां भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि अगर मुझे विधानसभा में लौटना है, अगर मुझे राजनीति में बने रहना है और अगर आंध्र प्रदेश के साथ न्याय करना है... अगर आप लोग अगले चुनाव में मुझे जीत नहीं दिलाते हैं तो ये मेरा आखिरी चुनाव हो सकता है. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आप लोग मुझे अपना आशीर्वाद देंगे? क्या आपको मुझपर भरोसा है? वहीं वहां मौजूद लोगों ने इसका जवाब भी दिया.
If you send me to the Assembly in the coming elections, then the State will see development. Else this will be my last election: TDP leader & former Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in Kurnool yesterday
— ANI (@ANI) November 17, 2022
(Source: TDP) pic.twitter.com/xnLU7h4yrd
साल 2021 में भी लिया था ऐसा संकल्प
टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने साल 2021 में भी इसी तरह का संकल्प लेते हुए कहा था कि वो उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर ही अब आंध्र प्रदेश विधानसभा में कदम रखेंगे. इसी संकल्प की रोड में शो में याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि अगर वो सत्ता में नहीं लौटे तो अगला चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ चीजों को सही करूंगा, राज्य को प्रगति के रास्ते पर लेकर आऊंगा और भविष्य की बागडोर दूसरों को सौंप दूंगा.
ये भी पढ़ें: NTR यूनिवर्सिटी का नाम YSR करने वाले प्रस्ताव पर आंध्र असेंबली में हंगामा, स्पीकर पर फेंके गए पेपर-13 MLA सस्पेंड