आंध्र प्रदेश पूर्व मंत्री जोगी रमेश के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा, बेटा गिरफ्तार
Anti Corruption Raid on YSR Congress Leader: एसीबी अधिकारियों ने एग्रीगोल्ड भूमि मामले में जोगी रमेश के बेटे राजीव को गिरफ्तार किया है.

Anti Corruption Raid on YSR Congress Leader: आंध्र प्रदेश भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इब्राहिमपटनम में राज्य के पूर्व मंत्री जोगी रमेश के आवास पर छापेमारी की. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. एसीबी अधिकारियों ने एग्रीगोल्ड भूमि मामले में ये छापेमारी की है और जोगी रमेश के बेटे राजीव को गिरफ्तार भी किया है. जोगी रमेश और वाईएसआरसीपी की ओर से राजीव की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की निंदा की गई है.
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने इस मामले पर एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पूर्व मंत्री जोगी रमेश के बेटे राजीव को अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने सुबह से ही इब्राहिमपट्टनम में जोगी रमेश के घर की तलाशी ली."
वाईएसआरसीपी ने किया विरोध प्रदर्शन
पार्टी ने आगे कहा, "जोगी रमेश, वाई.एस.आर.सी.पी. नेता और कार्यकर्ता इस बात से नाराज हैं कि पार्टी की उपलब्धियों के नाम पर राजीव को गिरफ्तार किया गया. ए.सी.बी. अधिकारियों की गाड़ियों के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे."
బీసీ నేత, మాజీ మంత్రి జోగి రమేష్ను రాజకీయంగా ఎదుర్కోలేక ఆయన కొడుకుపై చంద్రబాబు అక్రమ కేసు పెట్టించాడు. చంద్రబాబు వైయస్ఆర్ కాంగ్రెస్ పార్టీ నాయకులు, కార్యకర్తలపై ఎన్ని అక్రమ కేసులు పెట్టి అరెస్టులు చేయించినా, ఆయనను ప్రశ్నిస్తూనే ఉంటాం. ఆయన తప్పులను ఎండగడుతూనే… pic.twitter.com/muoX2Ve1qw
— YSR Congress Party (@YSRCParty) August 13, 2024
बेटे की गिरफ्तारी पर क्या बोले जोगी रमेश?
पूर्व मंत्री जोगी रमेश ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधते हुए कहा, "अगर आप नाराज़ हैं तो मुझे कहें, मेरे बेटे राजीव ने क्या पाप किया? मेरे बेटे ने विदेश में पढ़ाई की और वहां नौकरी भी की. लेकिन आज मेरे बेटे को गलत तरीके से गिरफ़्तार कर लिया गया. अगर मेरे परिवार ने एग्रीगोल्ड में कोई गलती की होती तो हम विजयवाड़ा की सड़क पर फांसी लगा लेते. चंद्रबाबू का इस तरह से पिछड़े वर्ग को निशाना बनाना उचित नहीं है. आपका भी बेटा है, इस तरह से झूठे मामले बनाना ठीक नहीं है. अपनी कुटिल मानसिकता को बदलिए."
ये भी पढ़ें:
'बहुत वीभत्स घटना है, प्रदर्शनकारी जो कर रहे हैं वो...' कोलकाता रेप-मर्डर केस पर दुखी हुआ HC
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

