Andhra Pradesh: मां के प्रेमी ने सेल्फी लेने के बहाने पुल से दे दिया धक्का, चमत्कारिक ढंग से बाल-बाल बची लड़की
Andhra Pradesh Crime: लड़की की मां के प्रेमी ने कथित तौर पर तीन लोगों को सेल्फी के बहाने पुल से धक्का दिया. लड़की किसी तरह बच गई लेकिन उसकी मां और एक सौतेली बहन की तलाश हो रही है.
Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में एक लड़की को उसकी मां के प्रेमी ने रविवार (6 अगस्त) तड़के रावुलापलेम गौतमी पुल से नदी में धक्का दे दिया लेकिन वह चमत्कारिक रूप से जिंदा बच गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, नदी में बह गई लड़की की सौतेली बहन और मां की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि धक्का दिए जाने के बाद लड़की पुल के प्लास्टिक के एक पाइप को पकड़ने में कामयाब रही, उसने अपनी जेब से मोबाइल फोन निकाला और पुलिस को फोन कर मदद के लिए बुलाया.
आधे घंटे के अंदर लड़की को बचाया- पुलिस
कोनासीमा जिले के पुलिस अधीक्षक पी श्रीधर ने कहा, ‘‘फोन कॉल आने के करीब आधे घंटे के अंदर पुलिस लड़की को बचाने में कामयाब रही. जब पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचे, वह खतरनाक स्थिति में फंसी थी और पाइप को पकड़े हुए थी. पुलिस ने उसे सुरक्षित बाहर खींच लिया. ’’
पुलिस के अनुसार लड़की की 30 वर्षीय मां सुहासिनी ताडेपल्ली में एक होटल में काम करने के दौरान 30 वर्षीय उलवा सुरेश नामक एक व्यक्ति के संपर्क में आईं और इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध पनपा. कुछ समय बाद सुहासिनी ने एक लड़की को जन्म दिया, जो अब एक साल की है.
आरोपी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस अधीक्षक पी श्रीधर के मुताबिक, रविवार तड़के 3.50 बजे, सुरेश ने सुहासिनी के परिवार के सदस्यों से कहा कि वे सभी राजामहेंद्रवरम जाएंगे और वह उन्हें कार में रावुलापलेम गौतमी पुल तक ले गया.
पुलिस अधीक्षक के अनुसार सुरेश ने सेल्फी लेने के बहाने तीनों को पुल से नदी में धक्का दे दिया. इस घटना में लड़की बच गई जबकि उसकी सौतेली बहन और मां पानी में बह गए और अभी तक नहीं मिले हैं. पुलिस सुरेश की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra ISIS Module Case: एनआईए की कस्टडी में भेजा गया संदिग्ध आतंकी आकिफ नाचन, जांच एजेंसी ने किए ये दावे