Work Frome Home: आंध्र प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ (WFH) नीति को बड़े पैमाने पर लागू करने की योजना बनाई है. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस पहल की घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम विशेष रूप से महिलाओं के लिए लचीले और प्रोडक्टिव वर्क इंवॉर्मेंट बनाने में सहायक होगा. 


मुख्यमंत्री नायडू ने कोविड-19 महामारी के दौरान कार्य संस्कृति में महत्वपूर्ण बदलाव का जिक्र करते हुए कहा कि तकनीक की उपलब्धता ने घर से काम की अवधारणा को बढ़ावा दिया है. रिमोट वर्क, कोवर्किंग स्पेस (CWS) और नेबरहुड वर्कस्पेस (NWS), जैसी अवधारणाएं व्यवसायों और कर्मचारियों को लचीला और उत्पादक कार्य वातावरण बनाने में सक्षम बनाती हैं.


महिला प्रोफेशनल की बढ़ेगी भागीदारी 


आंध्र प्रदेश आईटी और जीसीसी नीति 4.0 के तहत सरकार डेवलपर्स को प्रत्येक शहर, कस्बे और मंडल में आईटी कार्यालय स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन दे रही है. साथ ही आईटी और जीसीसी फर्मों को स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के लिए समर्थन प्रदान कर रही है. इस पहल का उद्देश्य विशेष रूप से महिला पेशेवरों की कार्यबल में भागीदारी बढ़ाना है, जो लचीले रिमोट या हाइब्रिड कार्य विकल्पों से लाभान्वित होंगी.  






करियर में आगे बढ़ने के लिए मौका मिलेगा


मुख्यमंत्री नायडू ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, और गणित (STEM) क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं और लड़कियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला एवं बालिका विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सरकार इन क्षेत्रों में महिलाओं के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से आंध्र प्रदेश सरकार, महिलाओं के लिए कार्य-जीवन संतुलन को बेहतर करने और उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए मौका और मदद देने के किए प्रतिबद्ध है.


यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: ट्रेनों के शीशे तोड़े, सड़कों पर दूर-दूर तक गाड़ियां; महाकुंभ जानें का जुनून डरा रहा, तस्वीरें