आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए सभी स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम को अनिवार्य बना दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से यह बताया गया- आंध्र प्रदेश की सरकार ने यह फैसला लिया है कि राज्य के सभी सरकार और निजी रूप से संचालित किए जा रहे डिग्री कॉलेजों में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से अंग्रेजी मीडियम अनिवार्य रहेगा.
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 5741 नए मामले केस
आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 5,741 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमिकतों की कुल संख्या बढ़कर 18,20,134 हो गई. लगातार दूसरे दिन राज्य के सभी 13 जिलों में कोरोना वायरस के 900 से कम नए मामले सामने आए. सरकार ने मंगलवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 53 और मौतें हुईं. इससे राज्य में कोविड-19 से हुई मौतों की कुल संख्या बढ़कर 12,052 हो गई. बुलेटिन में कहा गया कि प्रदेश में 10,567 और रोगी संक्रमण से उबरे हैं, जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,32,948 हो गई. उसमें कहा गया कि कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब घटकर 75,134 रह गई है.
ये भी पढ़ें: मोबाइल टॉर्च की रोशनी में लगाई जा रही है कोरोना वैक्सीन, अस्पताल में चारों तरफ फैली है गंदगी