एक्सप्लोरर
Advertisement
आंध्र प्रदेश: सरप्राइज के नाम पर युवती ने मंगेतर का रेता गला, युवक की हालत गंभीर
हमले के बाद युवक को गंभीर अवस्था में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है.
आंध्र प्रदेश में अनकापल्ली जिले के कोमल्लापुड़ी गांव के निकट अपनी होने वाली शादी से नाखुश एक युवती ने अपने मंगेतर की चाकू से गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की है. वहीं दूसरी ओर युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
माडगुला क्षेत्र का रहने वाला रामुनायुडु का राविकामतम गांव की रहने वाली पुष्पा के साथ शादी तय हुई थी और कुछ दिन पहले ही दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, आने वाले अगले महीनें की 20 तारीख को दोनों की शादी होने वाली थी. बताया जा रहा है कि हैदराबाद के CSIR में रिसर्च कर रहा रामुनायुडु सोमवार अपनी मंगेतर पुष्पा से मिलने अनकापल्ली गया हुआ था, वहां साथ में दोनों शॉपिंग के लिए बाहर गए थे. शॉपिंग से वापस आते वक्त रास्ते में पुष्पा ने रामुनायुडु को सरप्राइज देने के नाम पर आंख बंद करने को कहा, जब रामुनायुडु ने अपनी आंखें बंद की तो पुष्पा अपने साथ लाई धारदार चाकू से रामुनायुडु का गला रेत दिया.
माडगुला क्षेत्र का रहने वाला रामुनायुडु का राविकामतम गांव की रहने वाली पुष्पा के साथ शादी तय हुई थी और कुछ दिन पहले ही दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, आने वाले अगले महीनें की 20 तारीख को दोनों की शादी होने वाली थी. बताया जा रहा है कि हैदराबाद के CSIR में रिसर्च कर रहा रामुनायुडु सोमवार अपनी मंगेतर पुष्पा से मिलने अनकापल्ली गया हुआ था, वहां साथ में दोनों शॉपिंग के लिए बाहर गए थे. शॉपिंग से वापस आते वक्त रास्ते में पुष्पा ने रामुनायुडु को सरप्राइज देने के नाम पर आंख बंद करने को कहा, जब रामुनायुडु ने अपनी आंखें बंद की तो पुष्पा अपने साथ लाई धारदार चाकू से रामुनायुडु का गला रेत दिया.
सरप्राइज देने के नाम पर आंखों पर पट्टी बांध दी
इस हमले के बाद युवक को गंभीर अवस्था में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है. अस्पताल में पुलिस के पूछने पर पीड़ित रामुनायुडु ने कहा कि पुष्पा के साथ मेरी शादी तय हुई थी. मैं उससे मिलने विशाखापत्तनम आया हुआ था. जब मैं उसके साथ बाहर घूमने गया तो वह बोली कि मैं तुमको अपने दोस्तों से मिलवांउगी. तब हम दोनों साथ में साईबाबा आश्रम पहाड़ी के चोटी पर गए. लेकिन उसके दोस्त वहां नहीं थे. रामुनायुडु आगे कहते हैं कि जब उन्होंने अपनी प्रेमिका से उसके दोस्तों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वो केक लाने गए हैं. उसी बीच पुष्पा सरप्राइज ने देने के नाम पर अपनी चुन्नी से मेरी आंखों में पट्टी बांध दी और उसके बाद चाकू से मेरा गला रेत दिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion