Andhra Pradesh: देशभर में कई मौकों पर अनोखे विरोध प्रदर्शन देखने को मिलते हैं. कई बार ये प्रदर्शन राजनेताओं के खिलाफ होते हैं तो कभी सरकारी अधिकारियों के खिलाफ. अब एक ऐसे ही विरोध प्रदर्शन का वीडियो आंध्र प्रदेश से सामने आया है.


आंध्र प्रदेश के कडपा जिले (Kadapa district) के निवासियों ने मंगलवार (27 अगस्त) को मेयर सुरेश बाबू के घर के सामने कूड़ा फेंककर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protests) किया. दरअसल, लोगों ने मेयर सुरेश बाबू के एक आदेश से गुस्सा होकर ही ये कदम उठाया. 


क्यों फेंका घर के सामने कूड़ा?


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मेयर सुरेश बाबू ने कहा था कि घरों का कूड़ा तभी उठाया जाएगा जब लोग कूड़ा टैक्स (Garbage Tax) चुकाएंगे. मेयर का यही आदेश लोगों के गुस्से की वजह बना और उन्होंने विरोध करते हुए उनके घर के सामने ही कूड़ा फेंक दिया. 


विधायक ने क्या कहा?


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेयर के आदेश के विरोध में विधायक माधवी रेड्डी ने भी लोगों से एक अपील कर दी. विधायक माधवी रेड्डी (Reddeppagari Madhavi Reddy) ने सख्त लहजे में लोगों से कहा कि वो कूड़ा टैक्स (Garbage Tax) न चुकाएं. 


वायरल हुआ वीडियो


सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसपर कई यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि नाराज स्थानीय लोगों ने मेयर के घर को घेरा हुआ है और वो नारेबाजी कर रहे हैं. महिलाएं भी इस प्रदर्शन में शामिल हैं. हवा में उछालकर कूड़े की थैलियों को अंदर फेंकते हुए लोगों को देखा जा सकता है. 


लोगों के बढ़ते प्रदर्शन के बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिसकर्मी मेयर के घर के बाहर पहुंचे. वीडियो में पुलिसकर्मियों को भी देखा जा सकता है. बताया गया कि पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की और काफी देर बाद वहां से भीड़ को हटाया गया. 


ये भी पढ़ें: VIDEO: महिला डॉक्टर के पकड़े बाल और बेड की स्टील रॉड पर पटका सिर, शराबी मरीज ने किया हमला