Lok Sabha Election 2024: आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने सभी 175 विधानसभा सीटों और लोकसभा की 25 में से 24 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. लोकसभा उम्मीदवारों में जहां 66 प्रतिशत सांसदों का टिकट कटा है, तो वहीं विधानसभा चुनाव में करीब 25 प्रतिशत एमएलए का टिकट कटा है. आंध्र प्रदेश में 13 मई को लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने हैं.
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के मौजूदा सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में कडप्पा जिले के इडुपुलुपाया में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की समाधि स्थल पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई. बापटला के सांसद नंदीगाम सुरेश ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, जबकि राज्य के राजस्व मंत्री डी. प्रसाद राव ने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया.
लोकसभा चुनाव के लिए ये नाम हुए तय
जगन के भतीजे और कडप्पा से सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी को फिर से टिकट दिया गया है. उन पर अपने चाचा वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या का आरोप है. ऐसे में माना जा रहा था कि उनका टिकट कट सकता है, लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. जगन ने वाईएसआरसीपी के 22 मौजूदा सांसदों में से 14 यानी 60 प्रतिशत मौजूदा सांसदों का टिकट काटा है.
राजनीतिक एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा सत्ता विरोधी लहर का मुकाबला करने के लिए किया गया है. जिनके टिकट कटे हैं, उनमें विशाखापटनम से मौजूदा सांसद एमवीवी सत्यनारायण, हिंदूपुर से गोरंटला माधव, अमलापुरम से चिंता अनुराधा, अराकू से सांसद गोदेती माधवी, राजमहेंद्रवरम से मरागानी भरत राम, अनंतपुर से तलारी रंगैया और ओंगोल से मगुंटा श्रीनिवासुलु शामिल हैं. जगन के करीबी और राज्यसभा सांसद वी. विजय साई रेड्डी नेल्लोर से चुनाव लड़ेंगे. शिक्षा मंत्री बोत्सा सत्यनारायण की पत्नी बोत्सा झानी लक्ष्मी विशाखापटनम से चुनाव लड़ेंगी. पूर्व मंत्री पोलुबोइना अनिल कुमार यादव नरसरावपेट से चुनाव लड़ेंगे.
विधानसभा चुनाव के लिए कई विधायकों पर गिरी गाज
विधानसभा चुनाव के लिए जगन ने 25 फीसदी मौजूदा विधायकों का टिकट काटा है. मौजूदा सांसद एमवीवी सत्यनारायण और मार्गनी भरत अब विशाखापत्तनम पूर्व और राजमहेंद्रवम सिटी विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे. जगन फिर से पुलिवेंदुला से चुनाव लड़ेंगे. ए. रामकृष्ण रेड्डी जो मंगलगिरी से विधायक हैं, उनकी जगह एम. लावण्या को टिकट मिला है.
इस बार पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को ज्यादा टिकट
लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची में 11 बीसी (पिछड़ा वर्ग) के उम्मीदवार, एक एसटी (अनुसूचित जनजाति), चार एससी (अनुसूचित जाति) और नौ अपर कास्ट के उम्मीदवार हैं, अनाकापल्ली सीट के लिए उम्मीदवार का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है. तय उम्मीदवारों में पांच महिलाएं भी हैं.
2019 की तुलना में एससी, एसटी, बीसी और अल्पसंख्यक प्रत्याशी बढ़े हैं. वहीं 175 विधानसभा टिकटों में से 29 टिकट एससी, सात एसटी, 48 बीसी और 91 अपर कास्ट के उम्मीदवारों को मिले हैं. इसके अलावा 7 अल्पसंख्यक और 19 महिला उम्मीदवार हैं.
ये भी पढ़ें