MLC Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने आंध्र प्रदेश की विधान परिषद (एमएलसी) की एक सीट के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने अनुभवी नेता श्री सोमू वीरराजू को इस चुनाव में प्रत्याशी बनाया है. भाजपा के केंद्रीय ऑफिस से 10 मार्च 2025 को जारी प्रेस रिलीज में इस नाम का ऑफिसियल ऐलान किया गया.


भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में स्पष्ट किया गया है कि आंध्र प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी ने सिर्फ एक उम्मीदवार का चयन किया है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विचार-विमर्श के बाद श्री सोमू वीरराजू के नाम को अंतिम रूप दिया है. ये चुनाव राज्य के लिए अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की रणनीति पर भी असर पड़ सकता है. 


सोमू वीरराजू का राजनीतिक सफर


सोमू वीरराजू भारतीय जनता पार्टी के एक सीनियर नेता हैं, जिन्होंने आंध्र प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. वह राज्य की राजनीति में लंबे समय से एक्टिव हैं और पार्टी संगठन में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं. वीरराजू को भाजपा की विचारधारा का मजबूत समर्थक माना जाता है और उनका पार्टी के कार्यकर्ताओं में अच्छा प्रभाव है. भाजपा नेतृत्व को विश्वास है कि उनकी उम्मीदवारी से पार्टी को मजबूती मिलेगी और आने वाले चुनावों में इसका पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा.


आंध्र प्रदेश विधान परिषद चुनाव और राजनीतिक समीकरण


आंध्र प्रदेश की विधान परिषद की ये सीट राज्य की राजनीति के लिहाज से अहम मानी जा रही है. इस चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन भविष्य की राजनीतिक रणनीति को भी प्रभावित कर सकता है. प्रदेश में भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने के प्रयास में जुटी हुई है और इस चुनाव में उसकी भागीदारी इसी दिशा में एक और कदम माना जा रहा है. ऐसे में प्रदेश में बाकी दल भी इस चुनाव को लेकर एक्टिव हो गए हैं. 


ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम