Andhra Pradesh: युवक की दिलेरी से बची बोरवेल में फंसे बच्चे की जान, खेलने के दौरान गिर गया था मासूम
Boy Fell in borewell: आंध्र प्रदेश के एलुरू जिले में 9 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था. स्थानीय युवक जान जोखिम में डालकर बोरवेल में घुसा और बच्चे को सकुशल निकाल लाया.
Andhra Pradesh Borewell News: आंध्र प्रदेश में एक साहसी युवक ने बोरवेल (Borewell) में फंसे एक एक नौ साल के बच्चे को सकुशल बचा लिया. स्थानीय युवक (Local Youth) सुरेश की दिलेरी से बच्चे की जान बच गई. युवक सुरेश कमर में रस्सी बांध खुद ही बोरहोल (Borewell Hole) के अंदर घुस गया और बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया. नौ साल का बच्चा पूर्णाजसवंत (Poornajaswant) खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया था. वो क़रीब 5 घंटे से अधिक समय तक उसमें फंसा रहा.
यह घटना एलुरु जिले (Eluru District) के द्वारका तिरुमाला मंडल के गुंडुगोलानुकुंटा की है. बोरवेल में बच्चे के गिरने की जानकारी मिलने के बाद घरवाले और गांव वाले उसे बचाने की जुगत लगे थे. इस बीच एक स्थानीय युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर बोरवेल की छेद में जा घुसा और बच्चे को सकुशल निकाल लाया.
बोरवेल में कैसे गिरा बच्चा?
जानकारी के मुताबिक गुंडुगोलनुकुंटा का 9 वर्षीय पूर्णाजसवंत बुधवार शाम अपने घर के पास खेल रहा था और 400 फीट गहरे एक बोरवेल जा गिरा. ये बच्चा करीब 30 फीट पर जाकर फंसा हुआ था. लगभग 9 बजे स्थानीय लोगों ने जसवंत को बोरवेल से चिल्लाते हुए पाया. स्थानीय लोग बोरवेल में पहुंचे और रस्सियों की मदद से लड़के को बचाने की काफी कोशिश की.
युवक की दिलेरी से बच गई बच्चे की जान
ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों की ओर से काफी कोशिश करने के बाद भी बच्चे को निकलाने में सफलता नहीं मिली. इसी बीच एक स्थानीय युवक ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी कमर में रस्सी बांध बोरहोल (Borewell Hole) में उतर गया और उस रस्सी से लड़के को खींच लिया. सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली. बच्चा अभी स्वस्थ है. करीब 5 घंटे के बाद बोरवेल (Borewell) में पड़ा बालक जसवंत के जीवित बच जाने पर ग्रामीण खुशी जाहिर कर रहे हैं. जान बचाने वाले सुरेश (Suresh) की काफी तारीफ़ की जा रही है.