Cyclone Asani: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान 'असानी' का असर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के राज्यों में दिखना शुरू हो गया है, मौसम विभाग के मुताबिक, तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही हैं. फिलहाल तुफान के कारण सुरक्षा के नजरिए से कई विमानों की उड़ान रद्द कर दी गई हैं.
चक्रवाती तूफान 'असानी' विशाखापट्टनम से लगभग 330 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है, मौसम विभाग ने साइक्लोन असानी के मंगलवार की रात तक उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ने की संभावना जताई थी. इसके बाद इस साइक्लोन के उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. 'असानी' की चेतावनी के बीच ओडिशा से लेकर आंध्र प्रदेश तक राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं.
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात 'असानी' आंध्र प्रदेश के तट की तरफ बढ़ रहा है, इसके चलते आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया हया है, तूफान बुधवार सुबह काकीनाड़ा या विशाखापट्टनम के पास पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है. जरूरत पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण और राहत बचाव कार्यों के लिए विशाखापट्टनम में INS Dega और चेन्नई के पास INS Rajali को नौसेना वायु स्टेशनों पर तैयार रखा गया है.
आंध्र प्रदेश में IMD ने जानकारी दी है कि श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, पूर्वी गोदावरी, कृष्णा, गुंटूर और पश्चिम गोदावरी जिलों में बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
Mohali Blast: मोहाली में हमले को लेकर कई संदिग्धों से हुई पूछताछ, रॉकेट लॉन्चर भी किया गया बरामद