आंध्र प्रदेश: जगनमोहन रेड्डी ने ली सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई
मोदी ने ट्वीट किया, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर वाईएस जगन को बधाई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर जगनमोहन रेड्डी को बधाई दी है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी को राज्य के विकास में केंद्र की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर जगनमोहन रेड्डी को बधाई दी है.
मोदी ने ट्वीट किया, ''आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर वाईएस जगन को बधाई. मैं केंद्र से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं. आंध्र प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिये हम साथ मिलकर काम करेंगे.'' मोदी और उनका मंत्रिमंडल आज शाम शपथ लेगा.
राहुल गांधी ने जगनमोहन को बधाई दी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर जगनमोहन रेड्डी को बधाई दी है. गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए जगन रेड्डी जी को बधाई. उन्हें, मंत्रियों की नई टीम और राज्य की जनता को मेरी ओर से शुभकामनाएं.''
राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने 46 साल के जगन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जगन की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने हाल में हुए 175 सदस्यीय विधानसभा के चुनावों में 151 सीटें जीती हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को शानदार सफलता मिली है.
गुजरात: दलित युवक ने घोड़ी पर चढ़कर निकाली थी बारात, गुस्साए सवर्णों ने पत्थर मारे, घोड़ी की मौत
यह भी देखें