आंध्र प्रदेश में PM मोदी करेंगे ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का शुभारंभ, किसानों और मछुआरों को CM नायडू देंगे तोहफा
PM Modi Andhra Pradesh Visit: आने वाले ऐकेडेमिक साल से राज्य और केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले 10 हजार रुपये अलावा किसानों को अतिरिक्त 10 हजार रुपये देगी.
PM Modi Andhra Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 जनवरी, 2024) को आंध्र प्रदेश का दौरा करने वाले हैं, जहां वे 1 टीडीपी ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का शुभारंभ करेंगे. गुरुवार (2 जनवरी, 2024) को सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के कैबिनेट की अध्यक्षता की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाखापत्तनम यात्रा की तैयारियों की निगरानी के लिए एक मंत्रिस्तरीय उप-समिति का गठन किया गया.
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कैबिनेट में किसानों और मछुआरों को अतिरिक्त वित्तीय सहायता के प्रावधान सहित कई महत्वपूर्ण निर्णयों को भी मंजूरी दी. आने वाले ऐकेडेमिक साल से राज्य और केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले 10 हजार रुपये अलावा किसानों को अतिरिक्त 10 हजार रुपये देगी. इतना ही नहीं कैबिनेट ने मछली पकड़ने की छुट्टियों के मौसम के दौरान मछुआरों को 20 हजार रुपये देने का भी निर्णय लिया है. इस कदम का उद्देश्य राज्य में मछुआरों की आजीविका का समर्थन करना है.
इसके पहले भी हुई थी मुलाकात
इसके पहले 25 दिसंबर, 2024 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और राज्य की प्रमुख परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायताओं की मांग की थी. मुलाकात के दौरान चंद्रबाबू नायडू ने आर्सेलर मित्तल स्टील प्लांट की योजनाओं पर भी बातचीत की और केंद्रीय सहायता की मांग की, खासकर कच्चे माल की पूर्ति और परियोजनाओं की जल्द से जल्द परमिशन के लिए. न केवल परियोजनाओं को लेकर बल्कि राज्य की वित्तीय चुनौतियों पर भी चर्चा हुई. इस मुलाकात के दौरान आंध्र प्रदेश सीएम ने पिछली सरकार की ओर से 94 केंद्र पर प्रायोजित योजनाओं के बारे में बताया, जिसमें धन का गलत इस्तेमाल हुआ है.
वित्तीय सहायता को लेकर हुई थी केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की बल्कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की और प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर बातचीत की. दोनों ही केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के दौरान सीएम नायडू ने विभिन्न फंड के तहत धनराशि जारी करने की मांग की थी. इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से भी मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें- डंकी रूट से घुसपैठ, फर्जी आधार-पैन कार्ड; दिल्ली में बांग्लादेशियों को बसाने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़