Andhra Pradesh Police Illegal Liquor: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में इन दिनों पुलिस (Police) अवैध शराब की तस्करी (Smuggling of Illicit Liquor) को लेकर काफी सख्त हो गई है. कई इलाकों में छापेमारी के साथ ही राज्य में दूसरे राज्यों से लाई जा रही अवैध शराब (Illicit Liquor) को नष्ट कर रही है. गुरुवार को एलुरु (Eluru) जिले में आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) ने तकरीबन 80 लाख रुपये की अवैध शराब को नष्ट किया है.


आंध्र प्रदेश पुलिस राज्य सरकार के आदेश पर शहर के बाहरी इलाके में स्थित चेक पोस्टों पर कार्रवाई को बढ़ा रही है. वहीं शराब की अवैध तस्करी को रोके जाने की पूरी कोशिश कर रही है. अन्य राज्यों से आंध्र प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी के कई मामलों की रिपोर्टों के बाद यह कदम उठाया गया है.


80 लाख की अवैध शराब पर चला बुलडोजर


आंध्र प्रदेश में बीते दो सालों में अवैध शराब पर कुल 1,083 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एलुरु जिले में 80 लाख रुपये की अवैध शराब पर बुलडोजर चला कर उसे नष्ट कर दिया है. पुलिस के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान 33,934 अवैध शराब की बोतलों को नष्ट कर दिया गया.


अवैध शराब की तस्करी पर सख्ती


एलुरु के पुलिस अधीक्षक राहुल देव का कहा, "आंध्र प्रदेश में, हमने राज्य के बाहर से आने वाली अवैध शराब पर कार्रवाई की है. हम बीते दो सालों से अवैध शराब की तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं. हम अपने राज्य की सीमा पर लगातार छापेमारी कर रहे हैं. चेक पोस्ट पर जब भी हमें अवैध शराब के संबंध में सूचना मिलती है, हम उस पर कार्रवाई करते हैं. पिछले दो साल में अवैध शराब (Illicit Liquor) पर 1,083 मामले दर्ज किए गए हैं. आज हमने पुलिस, आबकारी, विशेष प्रवर्तन और टास्क फोर्स के अधिकारियों के सामने 80 लाख रुपये की 33,933 अवैध शराब की बोतलों को नष्ट कर दिया है."


इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra Former CM Vs DCM: महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार, किस्मत ने खाया पलटा, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस बने डिप्टी सीएम


Maharashtra Politics: पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को दी बधाई, साथ ही कही ये बात