Pawan Kalyan Detained: अचानक सड़क पर लेट कर धरना देने लगे पवन कल्याण, पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें क्या है मामला?
Chandrababu Naidu Arrest: पवन कल्याण चंद्रबाबू नायडू के समर्थन में विजयवाड़ा जा रहे थे, जहां उनके काफिले को एनटीआर जिले में दो बार रोका गया, जिसके बाद कल्याण सड़क पर लेट गए.
![Pawan Kalyan Detained: अचानक सड़क पर लेट कर धरना देने लगे पवन कल्याण, पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें क्या है मामला? Andhra Pradesh Police Detained Pawan Kalyan lies down on road after being Stopped Pawan Kalyan Detained: अचानक सड़क पर लेट कर धरना देने लगे पवन कल्याण, पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें क्या है मामला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/10/a317c1f9b95fb5d62af75e34b567e83a1694323517813706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pawan Kalyan Detained: आंध्र प्रदेश पुलिस ने जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण और उसके वरिष्ठ नेता नादेंडला मनोहर को एनटीआर जिले में एहतियातन हिरासत में ले लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कल्याण और मनोहर को विजयवाड़ा ले जाया जा रहा है और उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को शनिवार सुबह नांदयाल से गिरफ्तार किया गया था. अपराध जांच विभाग (सीआईडी) दल ने नायडू को कथित कौशल विकास निगम घोटाला मामले में शनिवार सुबह करीब छह बजे नांदयाल के ज्ञानपुरम स्थित आर के फंक्शन हॉल के बाहर से गिरफ्तार किया था, जहां उनकी बस खड़ी थी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पवन कल्याण ने नायडू की गिरफ्तारी की निंदा की थी और पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में विजयवाड़ा जाने की कोशिश की थी. पुलिस यह सुनिश्चित करने में कामयाब रही कि विजयवाड़ा के लिए कल्याण की विशेष उड़ान हैदराबाद से आगे न बढ़े, जिसके कारण जनसेना पार्टी प्रमुख को सड़क मार्ग से जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. उनके काफिले को एनटीआर जिले में शनिवार को दो बार रोका गया, जिससे कल्याण को अपने वाहन से उतरकर विजयवाड़ा में मंगलागिरि की ओर पैदल चलना पड़ा.
नायडू की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर लेट गए पवन कल्याण
विजयवाड़ा की ओर जाने से रोके जाने पर कल्याण अनुमानचिपल्ली में सड़क पर लेट गए, जिसके बाद पुलिस को उन्हें एहतियातन हिरासत में लेना पड़ा. नंदीगाम उपसंभागीय पुलिस अधिकारी जनार्दन नायडू ने कहा कि हमने कल्याण और मनोहर को एहतियातन हिरासत में ले लिया है. हम उन्हें विजयवाड़ा ले जा रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि कल्याण और मनोहर को न्यायाधीश के सामने पेश नहीं किया जाएगा, क्योंकि उन्हें केवल एहतियातन हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)