Andhra Pradesh CM Poster: आंध्र प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का पोस्टर एक कुत्ते ने फाड़ दिया है. इसके बाद से जगन रेड्डी के समर्थक काफी नाराजगी जता रहे हैं. इस घटना से आहत होकर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की नेता दसारी उदय श्री ने कुछ महिलाओं के साथ जाकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. साथ ही घटना पर कार्रवाई करने की मांग भी की है.


वायरल वीडियो में एक कुत्ता आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की तस्वीर वाले पोस्टर को फाड़ते दिख रहा है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्टर पर जगन्ना मां भविष्यथू (जगन अन्ना हमारा भविष्य) लिखा था. जिसके बाद टीडीपी नेता दसारी उदय श्री ने कहा कि इसके पीछे जो भी व्यक्ति जिम्मेदार है उसे सजा मिलनी चाहिए. 



उदयश्री ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि जगन मोहन रेड्डी सम्मानित व्यक्ति हैं. उनकी पार्टी ने 175 विधानसभा सीटों में से 151 विधानसभा सीटें जीती हैं. उनका अपमान करने वाले ने राज्य के छह करोड़ लोगों का अपमान किया है.


वायरल वीडियो पर लोगों का क्या कहना?


इस वीडियो पर @voiceofbillu404 ट्विटर नाम के यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा- कुत्ते को तुरंत गिरफ्तार करके कोर्ट से रिमांड का प्रयास होना चाहिए. कुत्ता सच उगल देगा जिसका प्रभाव अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.





 


@Mandeep36412350 नाम के यूजर्स ने लिखा है कि कुत्ते ने फाड़ दिया CM का पोस्टर, तुरंत कार्रवाई हो’ आंध्र प्रदेश में TDP नेता की अजीबोगरीब शिकायत, कहा- कुत्ते की वजह से 6 करोड़ लोगों की भावना आहत हुई.





 


वहीं @rainmikkili नाम की यूजर्स ने लिखा कि यह घटना है फर्श पर लोटना और हंसना प्रफुल्लित करने वाला !!!! मैं पिछले 2 मिनट से चीख़-हंस रही हूं.



ये भी पढ़े-


Karnataka Election 2023: मुस्लिमों के लिए आरक्षण खत्म करने पर मिली 'सुप्रीम' फटकार, फिर भी कर्नाटक में बीजेपी क्यों खुश