अमरावती: आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,933 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,168 तक पहुंच गई. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना कोविड-19 के 19 और रोगियों की मौत हो गई. इससे संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 328 हो गई है. जबकि 846 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 15,412 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,428 हो गई है. कोरोना वायरस के कुल 29,168 पुष्ट मामलों में 26,336 मरीज स्थानीय लोग हैं, 2,403 अन्य राज्यों से आये हुए हैं और 429 विदेशों से लौटे हुये लोग हैं. गूंटूर जिले में अब संक्रमण के मामले 3,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं. वहीं कूरनूल और अनंतपुरमु में कोरोना वायरस के क्रमश: 3,405 और 3,290 मामले हैं.
राज्य में अब तक कुल 11,53,849 नमूनों की जांच की गई है जबकि संक्रमित होने की दर 2.53 प्रतिशत है और संक्रमण से ठीक होने की दर 52.84 प्रतिशत है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 8,49,553 हो गई है. वहीं, इस संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 22674 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 5,34,620 लोग ठीक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:
आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमला मंदिर में श्रद्धालु ने चढ़ाई सोने की 20 बिस्कुट
बिहार में एनडीए को एकजुट रखने की कोशिश, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल बोले- मिलकर लड़ेंगे चुनाव