Chandrababu Naidu Cabinet: तेलुगु देशम पार्टी के चीफ एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार (12 जून 2024) को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस बीच टीडीपी ने एनडीए गठबंधन से एक बीजेपी विधायक को ही अपनी कैबिनेट में जगह दी है. जिनका नाम सत्य कुमार यादव है. उन्होंने 2024 का आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव धर्मावरम विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है.
आंध्र प्रदेश में एनडीए की गठबंधन सरकार बनी है. ऐसे में एनडीए के सहमति थी कि तीनों घटक दलों में से किसी एक द्वारा जीती गई हर 7 विधायक सीटों पर एक मंत्री पद दिया जाएगा. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल में बीजेपी को एक मंत्री पद दिया गया है. बीजेपी की ओर से एकमात्र मंत्री पद धर्मावरम विधानसभा सीट से विधायक सत्य कुमार यादव को मिला है. जो बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं और पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के करीबी सहयोगी जाने जाते हैं. हालांकि, सत्य कुमार यादव पहली बार विधायक बने हैं.
पिछली सरकार में BJP को मिले थे 2 मंत्री पद
वहीं, मुख्यमंत्री के तौर में अपने पिछले कार्यकाल में चंद्र बाबू नायडू ने बीजेपी के दो विधायकों कामिनेनी श्रीनिवास और पीडिकोंडाला माणिक्यला राव को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया था, जबकि बीजेपी ने केवल 4 विधानसभा सीटें जीती थीं. इसमें श्रीनिवास को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग दिया गया था, जबकि श्री माणिक्यला राव ने बंदोबस्ती मंत्री के रूप में काम किया था.
हालांकि, इस बार अटकलें लगाई जा रही थीं कि चार बीजेपी विधायकों को चंद्र बाबू नायडू के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, जिसमें वाई. सत्यनारायण, कामिनेनी श्रीनिवास, चांदीपीराला आदिनारायण रेड्डी और पी. विष्णु कुमार राजू इनमें से इस बार किसी को भी मंत्री पद नहीं दिया गया.
BJP ने पिछड़ा वर्ग समुदाय के सत्य कुमार यादव पर चला दांव
इस बीच बीजेपी ने एक पॉलिसी बनाई थी, जिसमें जो नेता शुरू से पार्टी के साथ हैं, उन्हें मौका दिया जाना चाहिए. इसलिए, सत्य कुमार यादव के नाम पर विचार किया गया. वहीं, अडोनी से जीतने वाले डॉ. पार्थसारथी जैसे अन्य विधायक भी हैं, जो कई सालों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं. लेकिन बीजेपी आलाकमान ने पिछड़ा वर्ग समुदाय से आने वाले सत्य कुमार यादव को इस बार चुना है.
ये भी पढ़ें: Khalistan: पीएम मोदी के दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों की नापाक करतूत, इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी