आंध्र प्रदेश: गुंटूर जिले में बिहार के 6 मजदूरों की झुलसकर मौत, जांच में जुटी पुलिस
सभी लोग मछली तालाबों में दिहाड़ी मजदूर का काम करते थे. मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है
![आंध्र प्रदेश: गुंटूर जिले में बिहार के 6 मजदूरों की झुलसकर मौत, जांच में जुटी पुलिस Andhra Pradesh | Six migrant workers charred to death in Lankavani Dibba village of Guntur district आंध्र प्रदेश: गुंटूर जिले में बिहार के 6 मजदूरों की झुलसकर मौत, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/051cdfa02dd2e05d3145cc3df421a50a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रेपल्ले गांव में छह प्रवासी मजदूरों की झुलकर मौत हो गई है. मौत का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. शक है कि शॉर्ट सर्किट होने के बाद यहां आग लग गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ये सभी लोग मछली तालाबों में दिहाड़ी मजदूर का काम करते थे.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "सभी छह लोग एक झींगा प्रजनन तालाब में काम करते थे. मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है."
Andhra Pradesh | Six migrant workers charred to death in Lankavani Dibba village of Guntur district
— ANI (@ANI) July 30, 2021
We're shifting them to hospital. All six persons used to work at a prawn breeding pond. Cause of death is yet to be ascertained: Chodayapalem SI pic.twitter.com/cI8j8QDqbl
उधर बिहार के मुंगेर जिले के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 से 15 मजूदर घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुपौल जिले के भवटिया थाना क्षेत्र से एक पिकअप वैन पर सवार होकर 23 से 25 मजूदर नवादा जिले के दतरौल गांव में धान की रोपनी करने जा रहे थे. इसी दौरान रामपुर गांव के पास पिकअप वैन पर से चालक का नियंत्रण हट गया और वैन अनियंत्रित होकर पलट गई.
ये भी पढ़ें-
ममता से मुलाकात के बाद जावेद अख्तर बोले- पहले बंगाल के लिए लड़ीं अब भारत के लिए लड़ना चाहती हैं बनर्जी
केरल में कोरोना की रफ्तार पर राहुल गांधी बोले- राज्य के सभी भाई-बहन दिशा निर्देशों का पालन करें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)