Srisailam Temple: आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध श्रीशैलम मंदिर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मंदिर में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु के प्रसाद में हड्डियां मिलीं. हैदराबाद से आए इस श्रद्धालु के साथ ये घटना शुक्रवार (9 फरवरी) को हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. श्रद्धालु की पहचान हरीश रेड्डी के तौर पर हुई है. रेड्डी ने दावा किया कि वह मंदिर में मिलने वाले पुलिहोरा प्रसादम में हड्डी देखकर हैरान-परेशान हो गए और उन्होंने इसका तुरंत वीडियो बनाया. 


दरअसल, मंदिर में दर्शन के बाद बाहर निकलने पर हरीश रेड्डी ने प्रसाद लिया, जिसमें उन्हें हड्डी के दो टुकड़े मिले. उन्होंने तुरंत प्रसाद का वीडियो बनाया और फिर इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर दिया. मंदिर के प्रसाद में हड्डी मिलने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. ये मंदिर भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है और दक्षिण भारत में अपने प्राचीन और पवित्र महत्व के लिए जाना जाता है. श्रीशैलम कुर्नूल जिले में स्थित है. हैदराबाद से इसकी दूरी 210 किमी है. 






हड्डियों के दालचीनी की डंडी होने की संभावना!


वहीं, प्रसाद में हड्डी मिलने के बाद मचे हड़कंप को देखते हुए मंदिर प्रशासन भी तुरंत एक्शन में आ गया. मंदिर प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि, इस बात की संभावना जताई जा रही है कि श्रद्धालु प्रसाद में मिली जिस चीज को हड्डियां समझ बैठा है, वह असल में दालचीनी की डंड़ियां हो सकती हैं. दूसरी ओर, मंदिर के एग्जिक्यूटिव ऑफिसर को हरीश रेड्डी ने लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है और साथ ही सबूत के तौर पर हड्डियां भी सौपीं हैं. 


मंदिर की साफ-सफाई पर उठा सवाल


प्रसाद में हड्डी के टुकड़े मिलने की घटना ने मंदिर की साफ-सफाई और मैनेजमेंट के जरिए किचन की सुविधाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रसादम हिंदू धर्म में एक धार्मिक प्रसाद है. पूजा के दौरान देवता को अर्पित करने के बाद आशीर्वाद के तौर पर भक्तों को प्रसाद दिया जाता है. प्रसाद का बहुत ज्यादा आध्यात्मिक महत्व है और ऐसी घटना प्रसादम से जुड़ी पवित्रता पर सवाल खड़ा करती है. श्रीशैलम मंदिर देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं. 


यह भी पढ़ें: कालाराम मंदिर में पीएम मोदी ने की साफ-सफाई, बाल्टी में पानी भरकर पोछा लगाया, देखें तस्वीरें