आंध्र प्रदेश: प्रकाशम जिले में संतुलन खोकर डंपर से टकराई टाटा मैजिक, पांच लोगों की मौत
हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान भी एक शख्स की मौत हो गई. ये सभी मृतक दरसी इलाके के रहने वाले थे.
प्रकाशम: आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में भीषण दुर्घटना सामने आई है. तरलुपाडु मंडल के रोलागम्पाडु गांव के निकट यात्रियों से भरी एक टाटा मैजिक ऑटो संतुलन बिगड़ कर एक डंपर से टकरा गई.
बताया जा रहा है कि सड़क पर एक भैंस का शव पड़ा हुआ था, तेज रफ्तार से जा रही टाटा मैजिक उसके ऊपर चढ़ गई. इसके बाद संतुलन खोकर सामने से आ रही डंपर को भीषण टक्कर मारी.
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिलाएं थी और एक ऑटो चालक था. हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान भी एक शख्स की मौत हो गई. ये सभी मृतक दरसी इलाके के रहने वाले थे.
इस ऑटो रिक्शा में कुल 16 लोग सवार थे. टाटा मैजिक ऑटो रिक्शा बेसतावारी पेटा मंडल इलाके के कोत्तपेटा से दरसी जा रही थी. यह सभी लोग शादी के लिए रिश्ता देखने कोत्तपेटा आए हुए थे. रिश्ता देख कर वापस लौट रहे थे और तभी दुर्घटना का शिकार हो गए.
इस दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस और 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद ओंगोल के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, घायलों में 3 की हालात चिंताजनक बताई जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए मरकापुराम अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढ़ें-
US Evacuation: तस्वीरों में देखिए- आखिरकार अफगानिस्तान से हुई अमेरिकी सेना की वापसी, तालिबान ने मनाया जश्न
सिर्फ अफगानिस्तान ही नहीं, अमेरिकी सेना के बलबूते जापान-ब्रिटेन जैसे बड़े देशों के साथ इन मुल्कों को भी मिलती है सुरक्षा