(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हैदराबाद: अंधविश्वास मिटाने के लिए MLA ने कब्रिस्तान में सोकर बिताई रात
आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी से जो ख़बर आई है वो नेताओं को लेकर सच में लोगों का नज़रिया बदलने वाली है. वहां के टीडीपी के एमएलए निम्मला रामा नायडू ने अंधविश्वास मिटाने के लिए कब्रिस्तान में एक रात बिताई.
हैदराबाद: वैसे तो नेताओं को लेकर तमाम तरह की ऐसा बातें सामने आती रहती हैं जिससे उनके बारे में नकारात्मकता ही फैलती है, लेकिन आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी से जो ख़बर आई है वो सच में इनके प्रति लोगों का नज़रिया बदलने वाली है. वहां के टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) एमएलए निम्मला रामा नायडू ने अंधविश्वास मिटाने के लिए कब्रिस्तान में एक रात बिताई है.
दरअसल, जिस कब्रिस्तान में उन्होंने रात बिताई वहां मरम्मत और निर्माण का काम चल रहा था. इस बीच नगरपालिका के अधिकारियों ने विधायक को बताया कि अंधविश्वास की वजह से डर का मौहाल है और इस कारण मज़दूर ठीक से काम नहीं कर पा रहे और जिससे काम में देरी हो रही है.
Andhra Pradesh: TDP MLA from West Godavari Nimmala Naidu slept in graveyard in Palakole on June 22 to remove fear from minds of construction workers who are working on redevelopment project of graveyard.Municipal officers had told Naidu that workers were skipping work due to fear pic.twitter.com/eQnZfJeu9P
— ANI (@ANI) June 26, 2018
ऐसे में निम्मला रामा नायडू ने मजदूरों के जेहन से खौफ को निकालने और काम को जल्दी से निपटाने के लिए कब्रिस्तान में रात बिताने की तरकीब अपनाई. विधायक ने बीते 22 तारीख को पालकोल के इस कब्रिस्तान में चारपायी लगाई और पूरी रात वहीं बिताई. विधायक का ये तरीका मिसाल बन गया और अब हर जगह उन उनकी तारीफ हो रही है. इसके साथ ही मज़दूरों के मन से इससे जुड़ा डर भी निकल गया, साथ ही कब्रिस्तान की मरम्मत और निर्माण के काम में रुकावट भी दूर हो गई.