Andhra Pradesh: यात्रियों से भरे ऑटो रिक्शा में ट्रक ने मारी टक्कर, नहर में गिरने से कई लोग लापता
Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में बीती रात हुए सड़क हादसे में ऑटो रिक्शा के नहर में गिरने से कई लोग लापता हो गए हैं.
पुलिस के अनुसार, ऑटो रिक्शा संगम के निकट करीब 12 यात्रियों को लेकर बीरा पेरू नहर के ऊपर बना पुल पार कर रहा था कि अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और चीख-पुकार भी मचते दिखी.
एक लड़की की हालत गंभीर
वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य को शुरू किया जिसमें 7 लोगों को नहर से बचा लिया गया. पुलिस के मुताबिक, नहर से निकाले गए 7 लोगों में से एक लड़की की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है.
5 लोग अब भी लापता
वहीं अभी भी करीब 5 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. नहर के पानी के बहाव में उनके बह जाने की आशंका पुलिस को है. वहीं, घटना में शामिल एक घायल व्यक्ति ने बताया कि, एक ही परिवार के 12 लोग आत्माकुरु से संगम जा रहे थे जो दुर्घटना के शिकार हो गए.
यह भी पढ़ें.