Andhra Pradesh Violent: आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP और तेलगू देशम पार्टी (TDP) के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई है. दोनों ही पार्टी के समर्थकों के बीच यह झड़प शुक्रवार (16 दिसंबर) देर रात पलनाडु जिले के माचरेला क्षेत्र में हुई. इस दौरान जमकर पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की गई. दोनों ही दलों के समर्थकों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. हिसंक झड़प में कई लोग घायल भी हुए. देर रात बवाल बढ़ता देख स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. 


इस बीच, पुलिस ने टीडीपी नेता जुलाकांति ब्रह्म रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है. पलानाडु के पुलिस अधीक्षक वाई रवि शंकर रेड्डी ने कहा, "आपराधिक इतिहास वाले लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया और जानबूझकर पत्थरों से हमला किया है."


'पिछले 20 से 30 सालों से चल रहे दलीय हमले'


एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह दोनों ही समर्थकों के बीच कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है. ये दलीय हमले पिछले 20 से 30 सालों से इस क्षेत्र में जारी हैं." इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तलाशी अभियान भी चलाया है. पुलिस ने कहा, "स्थिति अब नियंत्रण में है और इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है."


दोनों पक्ष के लोगों पर दर्ज किए गए मामले


पुलिस अधिकारी रवि शंकर ने कहा, "कस्बे में धारा 144 लगाई गई है. घटना के बाद गुट के नेता राजनीतिक दलों का समर्थन ले रहे हैं और उनमें से कई माचेरला शहर के आसपास के गांवों में रह रहे हैं. दोनों पक्षों पर मामले दर्ज किए गए हैं. सभी आरोपियों पर गंभीर कार्रवाई की जाएगी. सुबह तक सब कुछ नियंत्रण में हो जाएगा."


जगनमोहन रेड्डी की सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में TDP चला रही आंदोलन


बता दें कि तेलगू देशम पार्टी (TDP) की ओर से जगनमोहन रेड्डी की सरकार के खिलाफ प्रदेश में आंदोलन चलाया जा रहा है. यह आंदोलन शुक्रवार देर रात माचरेला में हो रहा था. इस दौरान YSRCP के कार्यकर्ता भी आ पहुंचे और टीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते यह दोनों दलों के बीच हिंसक झड़प में बदल गई.


यह भी पढ़ें: बिलावल भुट्टो के PM मोदी पर बयान को लेकर भारत में आक्रोश, देशभर में प्रदर्शन करेगी BJP