Andhra Pradesh Viral Video: आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी किया है, जिसमें कुछ बच्चे पेंसिल चोरी होने के एक मामले को लेकर थाने में उसकी शिकायत करने पहुंचे हैं. वीडियो में बच्चे एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बातें कर रहे हैं और थाने में मौजूद पुलिस कर्मी पूरी गंभीरता के साथ उनके मामले को सुन रहे हैं और सवाल भी कर रहे हैं.
पुलिस ने ट्वीट में बताया है कि इस वायरल वीडियो में हम एक ऐसी घटना के साक्षी बने जिसमें प्राथमिक स्कूल के बच्चे कुरनूल ज़िले के पेडाकडुबूरू पुलिस थाने अपनी पेंसिल कि समस्या और शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे हैं.
आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो पिछले साल का बताया जा रहा है. ये मामला आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले के पेडाकडुबूरू पुलिस स्टेशन का है. इस वीडियो को 25 नवंबर को आंध्र प्रदेश पुलिस ने शेयर किया है. पुलिस ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि यहां तक कि प्राथमिक स्कूल के बच्चे भी आंध्र प्रदेश की पुलिस पर भरोसा करते हैं.
पुलिस ने आगे लिखा है कि आंध्र प्रदेश के लोगों को आत्मविश्वास और आश्वासन देने के मामले में आंध्र प्रदेश पुलिस को लेकर लोगों के दृष्टिकोण, व्यवहार और संवेदनशीलता में एक आदर्श बदलाव आया है. पुलिस ने बताया है कि स्मार्ट पुलिसिंग में आंध्र प्रदेश की पुलि सर्वे में भी पहले नंबर पर है.
ट्वीट में कहा गया है कि ये उनके पुलिस पर भरोसे को दिखाता है कि पुलिस उनका खयाल रखती है और सभी वर्गों की सेवा दोस्ती भाव से करती है. ट्वीट में आंध्र प्रदेश पुलिस ने कहा है कि ये चीज़ें पुलिस को लोगों के लिए काम करने को लेकर और भी ज्यादा ज़िम्मेदार बनाती हैं.
SC ने Vijay Mallya के खिलाफ अवमानना मामले में कहा, 'हम अब और इंतजार नहीं कर सकते'