Andhra Pradesh Woman: अगर कोई भाषा समझ नहीं आती है तो उसको समझने के लिए गूगल ट्रांसलेट की मदद ली जाती है. इसी गूगल ट्रांसलेट ने परिवार से बिछड़ी एक बुजुर्ग महिला को उनके परिवार से मिलाने में मदद की है. आंध्र प्रदेश की रहने वाली एक 68 साल की महिला उत्तराखंड में अपने परिवार से बिछड़ गई थीं.
दरअसल, ये महिला उत्तराखंड केदारनाथ दर्शन के लिए आई थी और वापस जाते समय मौसम खराब हो गया, जिस वजह से उनका परिवार के साथ छूट गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को महिला मंगलवार (9 मई) की रात को गौरीकुंड शटल पार्किंग स्थल पर बेहोशी की हालत में मिली. पुलिस को दिक्कत उस वक्त पेश आई जब महिला को होश आया. वो केवल तेलुगु भाषा में बात कर रही थीं और न वो हिंदी बोल पा रही थीं न ही अंग्रेजी.
क्या कहना है पुलिस का?
इस मामले पर सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र बेलवाल ने कहा, “जब हमने महिला से बातचीत करने की कोशिश की तो हमने महसूस किया कि वो हिंदी या अंग्रेजी में बात नहीं कर सकती थी. वो सिर्फ तेलुगु भाषा बोल रही थीं. फिर हमने इशारों में बुजुर्ग महिला को समझाया कि परेशान न हों वो अपने परिवार से मिल पाएंगी. हमने उनके खाने-पीने की व्यवस्था की.”
उन्होंने आगे बताया, “इसके बाद महिला जो भी बोल रही थी, उसको हमने गूगल ट्रांसलेट की मदद से अनुवाद किया. उन्होंने एक नंबर भी दिया. नंबर को जब डायल किया तो पता चला कि ये नंबर उनके किसी रिश्तेदार का था जो सोनप्रयाग में थे और उनको ढूंढ रहे थे.” अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एक वाहन की व्यवस्था की गई और महिला को उनके परिवार से मिलाने के लिए सोनप्रयाग भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: Google Translate in Bhojpuri: अब भोजपुरी में करें अनुवाद, देखकर आएगा मजा, खेसारी लाल ने कहा- देख के अच्छा लागल