एक्सप्लोरर
Advertisement
Andhra Pradesh वाईसीआर MLC को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 हजार के लिए ड्राइवर की हत्या करने का आरोप
YCR MLA Arrested: वाईएसआर कांग्रेस के विधायक अनंत सत्य उदय भास्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
YCR MLA Arrested: आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य अनंत सत्य उदय भास्कर को पूर्व ड्राइवर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जानकारी दी. काकीनाडा जिले के पुलिस अधीक्षक एम रवींद्रनाथ बाबू ने बताया कि हमने विधायक को डेटा और कुछ सबूतों के आधार पर हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन्होंने ये भी बताया कि, विधायक पर सबूतों को छुपाने का भी आरोप है. विधायक ने हत्या को एक दुर्घटना के तौर पर दिखाने की कोशिश की थी.
पुलिस अधीक्षक ने दावा करते हुए बताया कि, विधायक और ड्राइवर के बीच 19 मई की रात को 20 हजार रुपये को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद के दौरान विधायक ने ड्राइवर को मारा और उसे धक्का दिया जिस कारण उसके सिर में चोट लगी. विधायक उसे अस्पताल ले गया लेकिन डॉक्टर के नहीं मिलने पर ड्राइवर की मौत हो गई.
अभी जांच जारी रहेगी- पुलिस
पुलिस अधिक्षक ने बताया कि, विधायक ने इस पूरी घटना को सड़क दुर्घटना के तौर पर दिखाने की कोशिश की था. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के आधार पर हमने एमएलसी को गिरफ्तार किया है. वहीं, जांच अभी और चलेगी साथ ही तथ्यों का पता लगाना जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
तमिल सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion