नई दिल्ली: दिल्ली के वेलकम इलाके में एक किशोर को अपनी छोटी बहन के द्वारा फोन पर बड़ी बहन के देवर से बात करना नागवार गुजरा. नाबालिग ने अपनी बहन को कई बार टोका और फोन पर बात करने से मना किया. बहन ने फोन कॉल की बजाय व्हाट्सएप कॉल पर बात करनी शुरू कर दी, लेकिन जब भाई को इसकी जानकारी हुई तो वह गुस्से से आगबबूला हो गया और देसी कट्टे से उसने अपनी छोटी बहन को गोली मार दी. फिलहाल किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने इस संदर्भ में हत्या के प्रयास की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और किशोर को पकड़ लिया है. उसके खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. किशोर की उम्र 17 साल 8 महीना है.


क्या है मामला


नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी वेद प्रकाश सूर्य के अनुसार यह वारदात गुरुवार सुबह लगभग 11:45 बजे की है. पुलिस को सूचना मिली कि जगप्रवेश चंद्र अस्पताल में एक किशोरी को लाया गया है, जिसे गोली लगी है. पुलिस अस्पताल पहुंची तो मालूम हुआ कि वारदात जनता कॉलोनी, वेलकम में हुई थी. लड़की की उम्र 16 साल है, जिसके पेट में गोली मार दी गई. उसे बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया.


किशोरी ने अपने बयान में बताया कि वह बड़ी बहन के देवर आमिर से फोन पर बातचीत करती थी. यह बात किशोरी के बड़े भाई को पसंद नहीं थी. उसने कई बार फोन पर बात करने से मना किया. भाई बहन में इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ, लेकिन किशोरी नहीं मानी. वह अपने पिता के फोन से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से आमीर से बात करती रही.


19 नवंबर को लड़के जब अपनी बहन द्वारा फोन पर आमिर से बात करने की जानकारी हुई तो वह काफी गुस्से में आ गया और उसने तुरंत ही देसी कट्टे से अपनी बहन के पेट में गोली मार दी और वहां से भाग गया. पुलिस ने किशोर को काफी तलाश करने के बाद पकड़ लिया और उसके खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग ने देसी कट्टा अपने एक परिचित से लिया था, जिसकी तलाश की जा रही है.