Congress Chintan Shivir In Udaipur: कांग्रेस (Congress) पिछले 8 सालों से लगातार एक के बाद एक करके लोकसभा से लेकर विधानसभा के चुनावों में लगातार शिकस्त खा रही है. आखिर क्या वजह से जो देश की इतनी बड़ी पार्टी जिसने 60 साल से भी ज्यादा समय देश पर राज किया एकदम से हार रही है इस बात को लेकर राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर (Chintan Shivir) का आयोजन किया गया है. इस बार कांग्रेस का पूरा ध्यान संगठन में बदलाव और अगले लोकसभा चुनाव की कार्ययोजना पर होगा. नाराज चल रहे गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) न्यौते के बावजूद कांग्रेस के चिंतन शिविर में नहीं पहुंचे. उनके अलावा जी-23 नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) भी इस चिंतन शिविर में नहीं पहुंचे हैं. 


आपको बता दें कि गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के करीबी सूत्रों के मुताबिक उन्हें उदयपुर आने का न्यौता दिया गया था. हालांकि कांग्रेस ने देश के अन्य प्रदेशों के कार्यकारी अध्यक्षों को चिंतन शिविर में आमंत्रित नहीं किया है. चिंतन शिविर में शामिल कुल 430 प्रतिनिधियों में युवा नेता कन्हैया कुमार का नाम भी है. लंबे समय से उपेक्षित चल रहे वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी भी चिंतन शिविर में मौजूद हैं.


कांग्रेस अध्यक्ष पर चिंतन शिविर में चर्चा नहीं होगी
यह चिंतन शिविर तीन दिनों तक चलेगा जिसमें आज और कल शाम तक विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग समूहों में चर्चाओं का दौर चलेगा. फिर जो प्रस्ताव तैयार होगा उस पर 15 मई को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में मुहर लगाई जाएगी. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि 19 साल बाद कांग्रेस ऐसा चिंतन शिविर कर रही, अच्छा कदम है. सभी लोगों को अपनी राय बिना हिचक रखने का मौका मिलना चाहिए. वहीं आपको बता दें कि इस चिंतन शिविर में पार्टी अध्यक्ष को लेकर चर्चा नहीं होगी लेकिन बड़ी जानकारी ये सामने आई है कि राहुल गांधी पार्टी को दोबारा कमान संभालने पर गंभीरता से विचार किया जा सकता है.


कांग्रेस के चिंतन से बीजेपी की चिंता शुरू- राजीव शुक्ला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि कांग्रेस के चिंतन शिविर से बीजेपी की चिंता शुरू हो गई है. कांग्रेस के एक परिवार एक टिकट के प्रस्ताव में गांधी परिवार को छूट को लेकर केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू के ट्वीट पर शुक्ला ने यह पलटवार किया. राजीव शुक्ला ने कहा कि पार्टी बड़े बदलावों के लिए दृढ़प्रतिज्ञ है.  बीते 24 घन्टे में कश्मीर में दो हत्याओं पर राजीव शुक्ला ने चिंता जताते हुए कहा कि घटनाओं से लगता है कि केंद्र सरकार को कश्मीर नीति पर पुनर्विचार की जरूरत है.


यह भी पढ़ेंः


Congress Chintan Shivir: आज से कांग्रेस का 3 दिवसीय चिंतन शिविर, सोनिया गांधी के साथ 430 प्रतिनिधि होंगे शामिल


Jammu Kashmir: कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट और SPO की हत्या करने वाले आतंकी की हुई पहचान, साजिश के पीछे आया लश्कर का नाम