चौथी पत्नी की टिकट कटने से आग बबूला बीजेपी सांसद, ABP न्यूज की टीम पर किया हमला
गुजरात में पहले चरण में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर वोटिंग है. वहीं दूसरे चरण में 14 दिसंबर को 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 18 दिसंबर को ABP न्यूज पर देखिए सबसे तेज नतीजे.
अहमदाबाद: गुजरात के पंचमहाल से बीजेपी सांसद प्रभात सिंह कलोल ने एबीपी न्यूज की टीम के साथ बदसलूकी की है. कलोल अपनी चौथी पत्नी के बजाए बहू को टिकट दिए जाने से नाराज हैं.
इस बारे में जब एबीपी न्यूज ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने एबीपी न्यूज की टीम पर हमला बोल दिया. प्रभात सिंह कलोल मन की बात, चाय के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. पत्नी के बजाए बहू को टिकट दिए जाने से नाराज सांसद कलोल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी थी.
यहां देखें वीडियो?
आपको बता दें कि बीजेपी के टिकट बंटवारे को लेकर प्रभात सिंह कलोल के अलावा एक दूसरे सांसद लीलाधर वाघेला भी नाराज़ चल रहे थे. पाटन से बीजेपी के सांसद लीलाधर वाघेला ने कहा था कि अगर उनके बेटे को टिकट नहीं मिला तो वो सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे.
याद रहे कि गुजरात में दो चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण में 9 दिसबंर और दूसरे चरण में 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.