सांसद संजय सिंह को अनिल अंबानी ने भेजा 5000 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस
दरअसल संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को विमान के पार्ट्स बनाने के लिए 22,000 हजार करोड़ रुपये का ठेका दिया गया.
नई दिल्लीः उद्योगपति अनिल अंबानी ने आप सांसद संजय सिंह को 5000 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. अनिल अंबानी का आरोप है कि संजय सिंह ने झूठे आरोप लगाकर उनकी कंपनी को राफेल सौदे में खींचा था जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. दरअसल संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को विमान के पार्ट्स बनाने के लिए 22,000 हजार करोड़ रुपये का ठेका दिया गया जबकि कंपनी इस क्षेत्र में 1 साल से भी कम का अनुभव रखती है.
संजय सिंह ने राफेल डील को घोटालों का घोटाला करार देते हुए कहा था कि यह सरकार की ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. मानहानि का नोटिस मिलने पर संजय सिंह ने अनिल अंबानी पर पलटवार भी किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उद्योगपतियों की दबंगई चरम पर है, पहले घोटाला करेंगे, फिर उसके खिलाफ आवाज उठाने वालों पर मानहानि करेंगे.
उद्योगपतियों की दबंगई चरम पर है. पहले घोटाला करेंगे और फिर उसके खिलाफ आवाज उठाने वालों पर मानहानि का दावा ठोकेंगे : @SanjayAzadSlnhttps://t.co/vQHOyAXsSF
— Sanjay Singh Office (@AzadOffice) February 16, 2018
दरअसल संजय सिंह ने राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने 13 फरवरी को एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया था कि 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए 59,000 करोड़ रुपये की डील हुई जबकि साल 2012 में यूपीए सरकार 500 करोड़ रुपये प्रति जेट के हिसाब से राफेल विमान खरीदने का करार करने वाली थी. वहीं मोदी सरकार के 59,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 लड़ाकू विमान खरीदने के लिहाज से एक विमान की कीमत 1640 करोड़ रुपये होती है.
कई दिनों से राफेल डील चर्चाओं में है और कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय सिंह भी इस मानहानि के दावे के खिलाफ उद्योगपति अनिल अंबानी पर एफआईआर दर्ज कराने वाले हैं.