AK Antony On Anil Antony: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी गुरुवार (6 अप्रैल) को बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद पिता एके एंटनी की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने अपने बेटे के फैसले पर दुख जताया है. 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बात करते हुए एके एंटनी ने कहा, ''अनिल के बीजेपी में शामिल होने के फैसले ने मुझे आहत किया है. यह बेहद गलत फैसला है. भारत का आधार एकता और धार्मिक सद्भाव है. 2014 के बाद, जब से मोदी सरकार सत्ता में आई, वे (BJP) एक योजनाबद्ध तरीके से विविधता और धर्मनिरपेक्षता को कमजोर कर रहे हैं. बीजेपी सिर्फ एकरूपता में विश्वास करती है, वे देश के संवैधानिक मूल्यों को नष्ट कर रहे हैं.''


एके एंटनी ने यह भी कहा, ''मेरी वफादारी हमेशा 'नेहरू परिवार' के साथ रहेगी.'' कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैं अब 82 साल का हो गया हूं. मैं अपने जीवन के अंतिम चरण में हूं. मुझे नहीं पता कि मैं कब तक जीवित रहूंगा और लंबे जीवन की कामना मुझे नहीं है. मैं जब तक जीवित रहूंगा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कार्यकर्ता बन कर जीऊंगा.’’



अनिल ने बीजेपी ज्वाइन करने की बताई ये वजह


बता दें कि अनिल एंटनी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वी मुरलीधरन, केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. अनिल ने बीजेपी में शामिल होने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, ''एक भारतीय युवा होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि मैं प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण में अपना योगदान दूं.'' गौरतलब है कि अनिल ने गुजरात दंगों और पीएम मोदी पर आधारित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर उनके बयान पर विवाद गहराने के बाद जनवरी में कांग्रेस छोड़ दी थी.


केरल कांग्रेस का अनिल एंटनी पर निशाना


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केरल कांग्रेस ने ईसाई धर्म के त्यौहार ईस्टर से पहले पड़ने वाले Maundy Thursday पर बीजेपी में अनिल एंटनी के शामिल होने पर जमकर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस ने अनिल पर उनके पिता और दिग्गज कांग्रेसी एके एंटनी को धोखा देने का आरोप लगाया है. 


केरल कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधारकरन ने कहा कि अनिल को पार्टी की कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई थी और उनका बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए चिंता का विषय नहीं है. मीडिया से बात करते हुए सुधाकरन ने कहा, ''आज के दिन (मौंडी थर्सडे) यानी होली थर्सडे को जूडस (इस्कैरियट) ने 30 चांदी के सिक्कों के भुगतान के लिए ईसा मसीह को धोखा दिया था. इस दिन ऐसी बहुत सी चीजें होंगी. इसे (अनिल के बीजेपी में शामिल होने को) भी ऐसी ही घटना के तौर पर देखा जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें- AK Antony: केरल से दो बार सीएम, केंद्र में मंत्री, कांग्रेस से मुस्लिम की दूरी वाली रिपोर्ट...अब बेटे ने थामा बीजेपी का दामन