Anil Antony Joins BJP: भाई के BJP में जाने पर छोटे बेटे ने बताया एके एंटनी का हाल, 'मैंने पापा को इतना दुखी कभी नहीं देखा, आंसू...'
Anil Antony Family Reaction: अनिल एंटनी के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके पिता एके एंटनी की प्रतिक्रिया आई थी. अब छोटे बेटे अजित एंटनी ने पिता का हाल बताया है.
Anil Antony Brother Ajith Rection: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी के बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद उनके भाई अजित ने घर का हाल बताया है. उन्होंने अपने पिता एके एंटनी की स्थिति के बारे में भी बताया. वह एके एंटनी के छोटे बेटे हैं. अजित ने कहा कि अनिल को बीजेपी में शामिल होता देखने के बाद उनके पिता दुखी हो गए थे. उन्होंने कहा कि पापा को इतना दुखी कभी नहीं देखा.
तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बात करते हुए अजित एंटनी ने कहा कि उनके भाई अनिल ने अपने फैसले के बारे में परिवार को जरा भी संकेत नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि गुरुवार (6 अप्रैल) को समाचार चैनलों में अनिल को इस तरह देखकर सभी लोगों को झटका लगा.
'पापा ने बस आंसू ही नहीं बहाए'
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अजित एंटनी ने शुक्रवार (7 अप्रैल) को कहा, ''पापा (एके एंटनी) घर के एक कोने में बेहद दर्द लिए बैठे थे. मैंने कभी अपने जीवन में उन्हें इस तरह इतना कमजोर नहीं देखा. बस उन्होंने आंसू ही नहीं बहाए.'' अजीत ने कहा कि उनके भाई के पास बीजेपी में शामिल होने की अपनी वजहें होंगी. कांग्रेस पार्टी के अज्ञात कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें कई अपमानजनक कॉल आया करती थीं, जिससे वह आहत हुए होंगे.
'...करी पत्ते की तरह बाहर फेंक देगी'
अजीत ने कहा, ''मुझे लगा था कि वह (अनिल) गुस्से में कांग्रेस पार्टी से दूर रहेंगे लेकिन ऐसा कभी नहीं सोचा था कि वह बीजेपी में चले जाएंगे. यह फैसला एकदम अप्रत्याशित था.'' इसी के साथ अजीत ने कहा कि अनिल का बीजेपी में जाना बहुत आवेग में लिया गया था फैसला था. बीजेपी उन्हें अस्थायी रूप से इस्तेमाल करने के बाद 'करी पत्ते' की तरह बाहर फेंक देगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अनिल अपनी गलतियों को सुधारते हुए वापस कांग्रेस में आ जाएंगे.
हालांकि एक सवाल के जवाब में अजित ने कहा कि अगर अनिल को लगता है कि यह उनके राजनीतिक भविष्य के लिए अच्छा है तो वह बीजेपी में बने रह सकते हैं. बता दें कि गुरुवार को एके एंटनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनके बेटे अनिल ने बीजेपी में शामिल होकर गलत किया है, जिससे वह दुखी हैं.
यह भी पढ़ें- Amit Shah Speech: राहुल गांधी को अयोग्य ठहराने और संसद नहीं चलने पर अमित शाह बोले, 'इतिहास में कभी नहीं हुआ कि...'