Congress: पूर्व कांग्रेस नेता अनिल एंटनी के छोटे भाई अजीत एंटनी ने उनके बीजेपी में शामिल होने के फैसले को गुस्से में लिया गया फैसला बताया गया है. उन्होंने कहा कि उनके भाई (अनिल एंटनी) को इस्तेमाल करने के बाद बीजेपी सब्जी में पड़ने वाले 'तेज पत्ते' की तरह निकाल कर फेंक देगी. उन्होंने ये भी कहा कि उनका मानना है, उनके भाई अपनी गलतियों में सुधार कर कांग्रेस में वापस आएंगे.
अजीत एंटनी ने शुक्रवार (7 अप्रैल) को मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी में शामिल होने के लिए अनिल एंटनी के अपने कारण हो सकते हैं. शायद उन्हें लगा हो कि बीजेपी में शामिल होना उनके राजनीतिक भविष्य के लिए सही होगा. मैं .यही कहूंगा कि बीजेपी उन्हें दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेंकेगी.
'गुस्से में छोड़ी पार्टी, चौंकाने वाला था फैसला'
कांग्रेस नेता अजीत एंटनी ने कहा कि मैंने सोचा था कि वो पार्टी से गुस्सा होने पर उससे दूरी बना लेंगे, लेकिन ये नहीं पता था कि वो बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. उनका ये फैसला पूरी तरह से चौंकाने वाला था.
अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल होने से पहले केरल में कांग्रेस का सोशल मीडिया सेल का प्रभार देखते थे. उन्होंने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. डॉक्यूमेंट्री का विरोध करते हुए अनिल एंटनी ने कहा था कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर के विचारों को भारतीय संस्थानों से ऊपर रखना देश की संप्रभुता को 'कमजोर' करेगा.
क्या पहले से ही कर दिया था इशारा?
अब बीजेपी नेता हो चुके अनिल एंटनी के भाई अजीत ने कहा कि उन्होंने इस बारे में छोटा सा भी इशारा नहीं किया था. जब ये खबर टीवी पर देखी तो हम सभी को झटका लगा था. अनिल के पिता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी अपने बेटे के बीजेपी में शामिल होने की खबर से टूट गए थे.
बता दें कि अनिल एंटनी के बीजेपी में शामिल होने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस नेता एके एंटनी ने इस कदम को गलत बताया था. उन्होंने कहा था कि अनिल के बीजेपी में शामिल होने के फैसले ने मुझे बहुत दुख पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें:
Anil Antony Joins BJP: बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी