परमबीर सिंह के आरोपों को अनिल देशमुख ने बताया झूठा, मानहानि का दायर करेंगे मुकदमा
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के जरिए लगाए गए आरोप झूठे हैं और यह खुद को बचाने की साजिश है.
मुंबई: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के जरिए लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है. उन्होंने कहा है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के जरिए लगाए गए आरोप झूठे हैं और यह खुद को बचाने की साजिश है. इसके साथ ही अनिल देशमुख ने मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है.
अनिल देशमुख ने कहा कि यह मुझे और महाविकास गठबंधन सरकार को बदनाम करने के लिए रची गई साजिश है. मैं निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा. आप देखेंगे कि परमबीर सिंह झूठ कैसे बोल रहे हैं.
- सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद इतने दिनों तक चुप क्यों बैठे थे परमबीर सिंह? उसने उसी समय अपना मुंह क्यों नहीं खोला?
- यह महसूस करने के बाद कि आपको कल 17 मार्च को पुलिस आयुक्त के पद से हटा दिया जाएगा, 16 मार्च को परमबीर सिंह ने एसीपी को फोन किया. पाटिल से व्हाट्सऐप चैट से कुछ सवाल पूछे गए और उन्हें अपेक्षित जवाब मिले. यह परमबीर सिंह की एक बड़ी साजिश का हिस्सा था. इस चैट के माध्यम से परमबीर सिंह व्यवस्थित रूप से सबूत इकट्ठा करना चाहते थे. इस चैट से उत्तर प्राप्त करते समय आप देख सकते हैं कि परमबीर सिंह कितने अधीर थे. परमबीर सिंह को बार-बार एसीपी पाटिल ने पूछा है. इसका क्या मतलब है?
- 18 मार्च को मैंने लोकमत कार्यक्रम के दौरान बताया था कि कुछ गंभीर आरोपों के कारण परमबीर सिंह को पद से हटा दिया गया था. इसके बाद परमबीर सिंह ने खुद को बचाने के लिए 19 मार्च को फिर से व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत के साक्ष्य बनाने की कोशिश की
- पुलिस विभाग में हर कोई जानता है कि सचिन वाजे और एसीपी संजय पाटिल परमबीर सिंह के बहुत करीब हैं. 16 साल के लिए निलंबित वाजे को बहाल करने का निर्णय परमबीर सिंह ने अपने हाथों में लिया.
- परमबीर सिंह के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं. मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर रहा हूं.
- परमबीर सिंह ने खुद को बचाने के लिए ये झूठे आरोप लगाए हैं.
- अगर सचिन वाजे कहते हैं कि उन्होंने फरवरी में परमबीर सिंह से मुलाकात की और उन्हें यह सब बताया तो उन्होंने इसे उसी समय क्यों नहीं कहा? इतने दिन चुप क्यों रहे?
- यह पता चलने के बाद कि हम विस्फोटक मामले में मुश्किल में पड़ सकते हैं, परमबीर सिंह ने इस तरह के झूठे आरोप लगाकर सरकार को ब्लैकमेल करने की कोशिश की है.
- यह विस्फोट मामले में जांच और मनसुख हीरेन की संदिग्ध मौत को रोकने के लिए परमबीर सिंह के जरिए रची गई साजिश है.
- मुख्यमंत्री को परमबीर सिंह के जरिए लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद अनिल देशमुख का इस्तीफा ले सकते हैं सीएम उद्धव ठाकरे, 100 करोड़ की वसूली का है आरोप