1. सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर जैसे बड़े सितारों के ट्वीट की जांच को लेकर उठे विवाद पर अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि इन हस्तियों की नहीं बल्कि बीजेपी आईटी सेल की जांच की बात कही थी. 12 इंफ्लूएंसर्स सरकार के स्कैनर पर हैं. उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. https://bit.ly/3b3eDx4
2. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक किसान महासभा में शामिल हुईं. उन्होंने कृषि कानूनों की मुखालफत करते हुए कहा कि पीएम कहते हैं कि कानून किसानों की भलाई के लिए है, लेकिन अगर किसान को नहीं चाहिए तो वापस क्यों नहीं ले लेते. क्या जबरन भलाई करना चाहते हैं? https://bit.ly/3amcIob
3. सुप्रीम कोर्ट ने व्हाट्एप से यह लिखित में देने के लिए कहा कि वह अपने यूजर्स के मैसेज न तो पढ़ता है, न उन्हें किसी से शेयर करता है. कोर्ट ने ये आदेश उस याचिका पर दिया जिसमें व्हाट्एप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को भारतीय नागरिकों के साथ भेदभाव करने वाला बताया गया है. सीजेआई ने कहा, "आप 2 या 3 ट्रिलियन की कंपनी होंगे. लेकिन लोग अपनी निजता की कीमत इससे ज़्यादा मानते हैं और उन्हें ऐसा मानने का हक है. https://bit.ly/3pp955b
4. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए प्रदेश में 5 रुपये में खाना खिलाने की योजना शुरू की. इस योजना का नाम 'मां' रखा गया है, जिसे तृणमूल कांग्रेस (TMC) के स्लोगन 'मां माटी मानुष' से लिया गया है. राज्य सरकार प्रति प्लेट 15 रुपये की सब्सिडी वहन करेगी. https://bit.ly/3jP2lMR
5. बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े एक मामले में आज फैसला सुनाया. अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की ओर से सुशांत की बहनों पर दर्ज एफआईआर मामले में एक बहन को राहत देने से हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया. सुशांत की बहन प्रियंका सिंह को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली, जबकि कोर्ट ने मीतू सिंह पर दर्ज एफआईआर रद्द कर दी. https://bit.ly/3anyc42
लाल सुर्ख साड़ी, बालों में गजरा, दुल्हन बनीं Dia Mirza का देखें पहला लुक, शाही अंदाज में दिखें Vaibhav Rekhi https://bit.ly/2LRt8eO
Ind Vs Eng: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत की स्थिति मजबूत, इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे https://bit.ly/2Zm71jC
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.