मुंबई: मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर बड़ा आरोप लगाया है. पूर्व कमिश्नर ने कहा कि अनिल देशमुख ने सचिन वाजे से हर महीने 100 करोड़ रुपये की मांग की थी. बार, पब और रेस्टोरेंट से वसूली करने को कहा था. परमबीर सिंह के आरोपों पर राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख की प्रतिक्रिया सामने आई है. परमबीर सिंह के आरोपों को अनिल देशमुख ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह ने खुद को बचाने के लिए झूठे आरोप लगाए.


अनिल देशमुख ने ट्वीट करते हुए कहा, "परमबीर ने खुद को बचाने के लिए और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए झूठा आरोप लगाया. मुकेश अंबानी मामले के साथ-साथ मनसुख हिरेन हत्या मामले में सचिन वाजे की संलिप्तता स्पष्ट हो रही है और इसके तार परमबीर सिंह से जुड़े रहे हैं."


परमबीर सिंह ने राज्यपाल और सीएम को लिखी चिट्ठी


मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के राज्याल भगत सिंह कोश्यारी और सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. कहा जा रहा है कि ये चिट्ठी राज्य में सियासी भूचाल ला सकती है. अपनी चिट्ठी में ही परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसमें परमबीर सिंह ने आरोप लगाया कि अनिल देशमुख की ओर से दवाब था कि उन्हें 100 करोड़ रुपये हर महीने चाहिए. चिट्ठी में दावा किया गया कि 100 करोड़ रुपये का टारगेट सचिन वाजे को दिया गया था.


इसके साथ ही परमबीर सिंह ने लिखा है कि इस टारगेट को पूरा करने के लिए मुंबई के बार, पब और रेस्टोरेंट से वसूली करने को कहा गया था. चिट्ठी के मुताबिक, इस टारगेट पर सचिन वाजे ने कहा था कि वो 40 करोड़ रुपये तो पूरा कर सकते हैं लेकिन 100 करोड़ बहुत ज्यादा है. परमबीर सिंह ने दावा किया कि 100 करोड़ का टारगेट पूरा करने के लिए अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को दूसरे तरीके इजाद करने के लिए कहा था.


परमबीर सिंह के ने क्या-क्या आरोप लगाया?




  • अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को कई बार घर पर मिलने के लिए बुलाया

  • अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को फंड जुगाड़ करने के लिए कहा था

  • देशमुख ने हर महीने वाजे को 100 करोड़ की वसूली का टारगेट दिया था

  • हर बीयर बार, पब से 2-3 लाख रुपये वसूली करने को कहा था

  • हुक्का पार्लर पर भी छापे मारने को कहा था


आदित्य ठाकरे हुए कोरोना पॉज़िटिव, संपर्क में आने वालों को दी टेस्ट कराने की सलाह