Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगे. अनिल देशमुख के वकील इंद्रपाल सिंह ने बताया कि आज ऋषिकेश देशमुख ईडी के सामने नहीं आएंगे. आज वकील इंद्रपाल ED के सामने आकर 7 दिन के समय की मांग करेंगे और इस बीच अपनी लीगल टीम से बात करने के बाद ही 7 दिन बाद वो ED के सामने आएंगे.


ईडी के सामने पेश होने के लिए और समय की मांग


अनिल देशमुख के वकील इंद्रपाल ने बताया कि वो दोपहर 3 बजे के क़रीब ED ऑफ़िस जाएंगे और समय की मांग करेंगे इसके लिए वो ED को लेटर भी देंगे. ईडी ने अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. ED का आरोप है कि ट्रांसफर पोस्टिंग और दूसरे माध्यम से जमा किए अवैध रूप से पैसे दिल्ली स्थित जैन ब्रदर को हवाला के माध्यम से फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर भेजे गए थे. 


ईडी का आरोप


ईडी का आरोप है कि जैन ब्रदर कथित तौर से हवाला ऑपरेटर है और ये पैसे फिर नागपुर स्थित श्री साई शिक्षण संस्थान को भेजे गए थे और इस संस्थान का कंट्रोल देशमुख और उनके परिवार के पास है. आरोप है कि ऋषिकेश देशमुख के कहने पर ही जैन ब्रदर काम कर रहे थे. बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है. 2 नवंबर को मुंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 नवंबर तक ईडी की चार दिन की हिरासत में भेज दिया था.


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 729 केस दर्ज, 221 की मौत


Gold Silver Price Today: Govardhan Puja पर क्या है सोने की कीमत? जानें आज के Latest Price