अनिल परिहार हत्या मामला: NIA करेगी कांग्रेस नेता गुलाम मोहम्मद से पूछताछ
किश्तवाड़ पुलिस ने गुलाम मोहम्मद सरूरी के भाई मोहम्मद शफी सरूरी कर खिलाफ 1 अक्टूबर 2019 को आतंकियों के ओवर ग्राउंड वर्कर्स की मदद करने के लिए मामला दर्ज किया था.
जम्मू: जम्मू के किश्तवाड़ में नवंबर 2018 में बीजेपी नेता अनिल परिहार और उनके भाई अजित परिहार की हत्या की जांच कर रही एनआईए ने जम्मू कश्मीर कांग्रेस के बड़े नेता और तीन बार के विधायक गुलाम मोहम्मद सरूरी को पुछताछ के लिए तलब किया है. सरूरी के भाई मोहम्मद शफी पर पुलिस पहले ही मामला दर्ज कर रखा है.
एनआईए सूत्रों की माने तो 1 नवंबर 2018 को किश्तवाड़ में बीजेपी नेता अनिल परिहार और उनके भाई अजित परिहार की हत्या के मामले में बड़े कांग्रेस नेता और इंद्रवाल विधानसभा से तीन बार विधायक गुलाम मोहम्मद सरूरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. कांग्रेस नेता को यह नोटिस एसएसपी किश्तवाड़ के जरिए भेजा गया है.
किश्तवाड़ जिले में परिहार बंधुओं की हत्या के बाद आरएसएस के नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके पीएसओ की भी हत्या हुई थी. इन घटनाओं के साथ ही किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों से हथियार छीनने की दो घटनाओं को भी अंजाम दिया गया था. इसके बाद जम्मू पुलिस में रामबन जिले के बटोट में हुए एक एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया था.
ये भी पढ़ें-
'सत्यमेव जयते 2' ट्रिपल रोल में नजर आएंगे जॉन अब्राहम? सामने आई ये जानकारी