कोविड-19 का टीका वालेंटियर के तौर पर लगाने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि उन्हें वैक्सीन का पहला टीका लगाए हुए अभी सिर्फ 14 दिन ही हुए थे. उन्होंने कहा कि उन्हें वैक्सीन लगाते वक्त डॉक्टरों ने यह कहा था कि कोरोना के दूसरे टीके लगने के 14 दिनों के बाद शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी.
उन्होंने कहा- "पूरी एहतियात बरतने के बावजूद भी कोरोना संक्रमित हो गया. मेरा सिविल हस्पताल में इलाज हो रहा है ओर मैं ठीक महसूस कर रहा हूं."
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब भारत बायोटेक की कोवैक्सीन ट्रायल के दौरान अनिल विज की वालेंटियर के तौर पर भागीदारी के चलते वैक्सीन को लेकर कन्फ्यूजन पैदा हुआ है. अनिल विज के कोरोना संक्रमित होने के कुछ घंटे बाद ही दवा निर्माता कंपनी की तरफ से यह सफाई दी गई कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक के बाद ही यह शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बनाती है, जिसकी दूसरी खुराक 28 दिनों के बाद दी जाती है. बाद में अनिल विज ने खुद भी इसी तरह का बयान समाचार एजेंसी पीटीआई पर जारी किया था.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की दवा कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है. पहले और दूसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल में करीब एक हजार वॉलंटियर्स को यह वैक्सीन दी गई थी. इस वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण भारत में 25 केंद्रों में 26,000 लोगों के साथ किया जा रहा है. ये भारत में कोविड-19 वैक्सीन के लिए आयोजित होने वाला सबसे बड़ा ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल है.
ये भी पढ़ें: 15 दिन पहले Covaxin का टीका लगवाने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी