चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के लिए एक बार फिर दिल्ली को जिम्मेदार ठहराया है. अनिल विज ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की वजह से हरियाणा में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. उनका कहना है कि दिल्ली में नौकरी करने वाले हरियाणा के लोग पास बनवाकर रोजाना वहां से आते हैं. ऐसे लोग कोरोना कैरियर बने हुए हैं. इसके मद्देनजर विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों को राजधानी में ही ठहरवाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है.
विज ने कहा, पहले तबलीगी जमात के लोग दिल्ली से हरियाणा आए, जिसमें से 120 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा उन्होंने दावा किया है कि सोनीपत में 9 ऐसे लोगों को कोरोना हुआ, जो दिल्ली से हरियाणा आए थे. पानीपत में दिल्ली कर्मचारी की बहन को कोरोना हो गया, जो समालखा थाने में सब-इंस्पेक्टर हैं, इसके बाद उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमण हो गया और पूरे समालखा थाने को क्वॉरंटीन करना पड़ा.
दिल्ली सरकार से पास जारी न करने का आग्रह
अनिल विज ने दिल्ली सरकार से अपील की है कि वो हरियाणा में रहने वाले अपने कर्मचारियों को पास जारी न करें, बल्कि उनके लिए दिल्ली में ही रहने की व्यवस्था कर दें. विज ने कहा, "हमने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर सील कर दिए हैं. किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है. लेकिन केंद्र सरकार की एडवाइजरी के चलते पास लेकर वाले शख्स को नहीं रोका जा सकता है. इसलिए दिल्ली सरकार लोगों को पास जारी न करें, बल्कि उनको वहीं रखें."
बता दें, हरियाणा की तुलना में दिल्ली में काफी ज्यादा कोरोना केस हैं. दिल्ली में तीन हजार के पास कोरोना मरीज हैं और यहां वायरस से 54 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हरियाणा में कुल अभी तक 289 मामले सामने आए हैं, इसमें 176 लोग ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि तीन लोगों की मौत भी हुई है.
ये भी पढ़ें-
भारत में कोरोना के खात्मे पर बड़ी भविष्यवाणी, रिसर्च में दावा- 18 जून तक 100% हो खत्म जाएगा
COVID-19: प्लाजमा थेरेपी के इलाज से बीमारी को मात, देश में पहला मरीज दिल्ली में हुआ ठीक
उत्तर कोरिया के सबसे बड़े दुश्मन देश का दावा- किम जोंग जिंदा है और स्वस्थ भी