नई दिल्ली: देश में गधों की संख्या कम हो गई. इस बात का खुलासा नई पशुगणना रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया है कि गधों की संख्या में 61 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में गौवंश,भैंस, मुर्गे मुर्गियों, भेड़ ,बकरियों की संख्या पिछली गणना 2012 के मुकाबले बढ़ी है. वहीं घोड़े ,गधे, ऊंट,सूअर की संख्या में कमी आई है.


सबसे ज्यादा कमी गधों की संख्या में आई है. ये पहले के मुकाबले 61.23 फीसदी घटी है. वहीं ऊंट की आबादी भी 37.1 फीसदी घटकर महज 2.5 लाख रह गई. बता दें कि यह पशुगणना देश के 6 लाख से ज्यादा गांवों में की गई थी. साथ ही इसे 89 हजार शहरों में भी किया गया था. इसके बाद पशुगणना पिरोर्ट जारी की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में 53.5 करोड़ पशुधन है.


देश में गौवंश 19.2 करोड़, गाय की संख्या 14.5 करोड़, बैल या सांड 4.7 करोड़, भैंस 10.9 करोड़, बकरी 14.8 करोड़, भेड़ 7.4 करोड़, सूअर 90 लाख, घोड़े 3.4 करोड़, ऊंट 2.5 लाख, मुर्गे मुर्गियां 85 करोड़, खच्चर 84 हज़ार, और गधे 1.2 लाख है. गधों के अलावा सांड की संख्या भी पहले के मुकाबले घटी है. पहले ये 6.7 करोड़ थी लेकिन अब इनकी संख्या 4.3 करोड़ हो गई है.


यह भी देखें


UPPSC का बड़ा फैसला: सोशल वर्क और डिफेंस सहित पीसीएस मेंस परीक्षा से हटाए गए 5 वैकल्पिक विषय


अयोध्या मामला: जानिए कौन हैं वो 5 जज जो देंगे देश के सबसे विवादित केस पर फैसला


प्रयागराज: प्याज के जमाखोरों पर नकेल कसने की तैयारी में प्रशासन, बारह टीमों का हुआ गठन