बर्ड फ्लू का खतरा दिल्ली तक पहुंच गया है. दिल्ली के पशुपालन विभाग की ओर से दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी गई है. एनिमल हसबैंडरी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मरी हुई बत्तखों और कौवों के 8 सैम्पल भोपाल भेजे गए थे, इन सभी सैम्पल्स में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. पुष्टि होने के बाद पांडव नगर इलाके की संजय झील में पशुपालन विभाग की ओर से क्लीनिंग का काम शुरू कर दिया गया है.
सोमवार सुबह एनिमल हसबैंडरी विभाग की टीम रैपिड रिस्पांस टीम और वेटनरी डॉक्टर्स के साथ पहुंची. DDA के हॉर्टिकल्चर विभाग के लोग और अन्य अधिकारी भी पहुंचे. संजय झील से बत्तखों को निकाला जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, संजय झील में करीब 400 बत्तखें हैं. फिलहाल, ऐसी बत्तखें जो मरी हुई हैं और जो बीमार हैं उन्हें क्लीनिंग प्रॉसेस के तहत दफनाया जा रहा है. वेटनरी डॉक्टर बाकी बत्तखों को भी ऑब्जर्व कर रहे हैं.
संजय झील से अब तक 27 मरी हुई बत्तखें पाई गईं
गौरतलब है कि संजय झील से अब तक 27 मरी हुई बत्तखें पाई गईं थीं. इनमें से 10 बत्तखें बीते शनिवार और 17 बत्तखें बीते रविवार को मिली थीं. इनमें से कुछ के सैम्पल भोपाल की लैब में जांच के लिए भेजे गये थे, जिनमें बर्ड फ्लू का वायरस पाया गया है. हालांकि, एहतियातन पब्लिक के लिए संजय झील समेत DDA के चार पार्कों को पहले ही बन्द कर दिया गया था.
बर्ड फ्लू को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बुलाई आपात बैठक
बर्ड फ्लू को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आपात बैठक बुलाई. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन रेस्टोरेंट में चिकन बेचा जाता है वहां रोस्टेड चिकन न बिके इसे लेकर भी नियम बनाने की तैयारी है. पब्लिक हेल्थ इंस्पेक्टर की टीम मुर्गा मंडी और रेस्टोरेंट पर नज़र रखेंगी, और हॉर्टिकल्चर विभाग की टीम पार्कों की निगरानी करेगी. बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 6 ज़ोन हैं, हर ज़ोन के लिए एक टीम का गठन किया है. ज़ोन लेवल पर हर टीम में करीब 6-7 लोग हैं.
ये भी पढ़ें :-
BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- चिकन बिरयानी खिलाकर बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश है किसान आंदोलन