Aniruddhacharya Ji Maharaj: अनिरुद्धाचार्य जी महाराज देश के प्रसिद्ध कथावाचको में से एक हैं. उन्होंने देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है. वो वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम के फाउंडर भी हैं. हाल में ही उन्होंने एबीपी कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया था. 


एबीपी कॉन्क्लेव में उन्होंने देश, धर्म और महिलाओं के मुद्दे पर अपनी राय को रखा. इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह के बच्चे ही राष्ट्र का निर्माण करते हैं. 


अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने कही ये बात


अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने एबीपी कॉन्क्लेव ने कहा, "आज के समय में बच्चे कमजोर पैदा होता हैं. पहले के समय ऐसा नहीं होता था. तब हमारे समाज में महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई जैसे महान लोगों ने जन्म लिया था. आज के समय में हमारे समाज में ऐसे बच्चों का जन्म नहीं हो रहा है."


इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा आगे, "पहले लोग ब्रह्मचर्य का पालन करते थे. वो शादी तक ब्रह्मचारी रहते थे. शादी के बाद ही वो अपने ब्रह्मचर्य को तोड़ते थे. वो शादी तक अपने तेज (वीर्य) को बचाकर रखते थे. इसी शक्तिशाली वीर्य को महिला अपने गर्भ में धारण करती थी. इसी शक्तिशाली वीर्य से ही एक शक्तिशाली बच्चा पैदा होता था. जो मेधावी होता था. इसी वजह से शादी के पहले तक हमें ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और शादी के बाद ही इसे तोड़ना चाहिए. इसके बाद जो संतानें पैदा होती हैं, वो ही देश का निर्माण करती है, वरना गीदड़ तो यहां पर बहुत हैं.


देश में बढ़ रहे रेप के मामलों पर कही ये बात 


इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि देश में रेप के मामलों को कैसे रोका जा सकता है तो उन्होंने कहा, 'बच्चों को हमेशा ये सिखाया जाए कि उन्हें नारी का सम्मान करना है. उन्हें बचपन से ये सिखाना चाहिए कि उन्हें नारी का सम्मान करना है. ये जिम्मेदारी बच्चों के माता-पिता की होती है. मां को अपने बच्चे को यह सीखना होगा."


उन्होंने आगे कहा, "अपने लड़कों को हमें ये बताना होगा कि हर महिला उनकी मां और बहन के जैसी है. इसके बाद ही वो हर महिला को अपने मां या बहन के रूप में ही देखेंगे."