Anjan Das Murder Case: श्रद्धा वाल्कर की हत्या के बाद त्रिलोकपुरी (Trilokpuri) के पांडव नगर थाना क्षेत्र से सिर, हाथ और पैर जैसे मानव शरीर के अंग बरामद किए गए थे. इस मामले में जब सच निकलकर सामने आया तो सबके होश उड़ गए. मां और बेटे ने मिलकर पहले पिता अंजन दास की हत्या को अंजाम दिया फिर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. इस मामले में एबीपी न्यूज ने पड़ोसियों से बातचीत की. 


पड़ोसियों से इस मामले को लेकर जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अक्सर इस परिवार में लड़ाई होती थी, लेकिन उन्हें इस वारदात की भनक तक नहीं लगी. जिस घर में पूरा परिवार किराए में रहता था उसकी मालकिन मेघा उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने 6 साल पहले इस परिवार को घर किराए में दिया था. परिवार में काफी झगड़े होते थे. घर पर पति-पत्नी रोज लड़ते थे, लेकिन किसी को यह नहीं पता लग पाया है कि उनकी लड़ाई क्यों होती थी. 


परिवार से अलग रहता था दीपक 


इस मामले में बेटे दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि दीपक पहले अपने माता पिता साथ रहता था, लेकिन झगड़े बढ़ने के कारण वह अलग से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहने लगा था. हालांकि, उसके परिवार से अलग होने के बाद भी घर का माहौल नहीं बदला. परिवार के आपस में कई झगड़े होते थे. 


पुलिस लगातार कर रही मामले की जांच 


मामले को लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही है. पूछताछ में मां और बेटे ने हत्या की बात को कबूल लिया है. मामले में अभी रंजन की बेटियों की भूमिका की जांच की जा रही है. जिस दिन हत्या को अंजाम दिया गया उस दिन बेटियां कहां थी इस बात को लेकर जांच की जा रही है. पुलिस के सूत्रों का कहना है कि पूनम और उसके बेटे भी लगातार पूछताछ की जा रही है.  


ये भी पढ़ें: 


Shraddha Murder Case: हत्या से सबूत मिटाने तक, किसने की आफताब की मदद? जांच में जुटी पुलिस