Anju Nasrullah News: भारत के राजस्थान से अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से मिलने गई दो बच्चों की मां अंजू इन दिनों सुर्खियों का केंद्र बनी हुई है. अंजू को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. जानकारी के मुताबिक अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाकर अपने दोस्त नसरुल्लाह से मंगलवार (25 जुलाई) को निकाह कर लिया है. हालांकि इस हफ्ते की शुरुआत में अंजू और नसरुल्लाह ने अपने निकाह और उसके धर्म परिवर्तन के बारे में रिपोर्ट का खंडन किया था. इसके अलावा जानकारी के मुताबिक अंजू को 24 घंटे में क़रीब सवा करोड़ की संपत्ति गिफ्ट की जा चुकी हैं.
अंजू और नसरुल्लाह का एक वीडियो शनिवार को भारतीय सोशल मीडिया प्रोफाइल पर सामने आया, जिसमें जोड़े को एक रियल एस्टेट कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी के साथ दिखाया गया है. वीडियो में पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी को यह बताते हुए सुना जा सकता है कि वह जोड़े से मिलने क्यों जा रहे थे. उन्होंने नसरुल्ला और अंजू को 10 मरला आवासीय भूखंड, 50,000 पाकिस्तानी रुपये नकद और अन्य कीमती सामान उपहार में दिया. वीडियो को सबसे पहले भारतीय पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन ने ट्विटर पर पोस्ट किया था.
अंजू को दिए गए दो सुरक्षाकर्मी
जानकारी के मुताबिक अंजू को पाकिस्तान की 5 कंपनियों ने जॉब के ऑफर दिये. इसके अलावा सोमवार 31 जुलाई को अंजू और नसरुल्लाह पीसी कर सकते हैं. अंजू पीसी में पाकिस्तान की नागरिकता की मांग कर सकती हैं. साथ ही पाकिस्तान सरकार से अपने बच्चे भी भारत से दिलाने की मांग कर सकती हैं. अंजू को पाकिस्तान भारत के खिलाफ प्रॉपेगैंडा फैलाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. साथ ही अंजू का फ़ोन ISI के DSP के पास हैं, अंजू को दो सुरक्षाकर्मी दिये गये.
भारत से पाकिस्तान गई अंजू का इस्लाम धर्म अपनाकर नाम फातिमा हो गया है. ग्वालियर की रहने वाली अंजू की शादी अरविंद से हुई थी. दोनों राजस्थान में रहते थे. अंजू और अरविंद की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है. भारत से पाकिस्तान गई अंजू का इस्लाम धर्म अपनाकर नाम फातिमा हो गया है. ग्वालियर की रहने वाली अंजू की शादी अरविंद से हुई थी. दोनों राजस्थान में रहते थे. अंजू और अरविंद की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है.
ये भी पढ़ें-