Anju Case: पाकिस्तान की सीमा लांघकर आई सीमा हैदर की कहानी का अभी अंत भी नहीं हुआ था कि अंजू नाम की एक महिला पाकिस्तान पहुंच गई. ये सीमा पार वाला प्यार इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. पड़ोसी मुल्क पहुंची अंजू के केस में आए दिन नई कहानी सामने आ रही है. ताजा घटनाक्रम में अंजू के शौहर नसरुल्लाह ने नया दावा किया है.


नसरुल्लाह के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार अंजू को सरकारी नौकरी और घर देने वाली है. साथ ही उसने ये दावा भी किया है कि कुछ दिनों में अंजू भारत पहुंचेगी और अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान लेकर आएगी. अगर वो वापस मुल्क नहीं आई तो वो भी सरहद पार करके अंजू को लेने हिंदुस्तान पहुंच जाएगा.


नसरुल्लाह ने क्या दावे किए?


दरअसल, पाकिस्तान के रहने वाले नसरुल्लाह ने इंडिया डेली नाम के न्यूज चैनल के साथ बातचीत की जिसमें उसने कहा, “पाकिस्तान सरकार अंजू को नौकरी के साथ-साथ एक घर भी देगी. अंजू ने इस्लाम धर्म को अपना लिया है तो उसे पाकिस्तान की नागरिकता भी मिल जाएगी. वो जो कुछ भी कर रही है वो अपनी मर्जी से कर रही है. अंजू अगस्त के महीने में भारत पहुंचने वाली है और अपने बच्चों को साथ लेकर आएगी."


अंजू की हत्या का जताया शक


इसके साथ ही नसरुल्लाह ने शक जताया है कि अंजू की हिंदुस्तान में हत्या हो सकती है. उसने कहा, “अंजू ने मुझसे कहा कि अगर मैं भारत पहुंची तो मुझपर हमला हो सकता है. वो अगस्त के महीने में भारत पहुंचेगी और बच्चों को वापस लेकर पाकिस्तान आ जाएगी.”


इसके अलावा उसने ये भी कहा, “अगर अंजू अपने बच्चों को लेकर वापस पाकिस्तान नहीं लौटती है तो मैं खुद हिंदुस्तान जाऊंगा और उसे बच्चों के साथ वापस लेकर आऊंगा.” साथ ही उसने इस चीज का भी दावा कि बच्चों को इस्लाम धर्म में परिवर्तित नहीं किया जाएगा.


‘अंजू ने अपनाया इस्लाम धर्म’


अंजू के इस्लाम धर्म अपनाने को लेकर नसरुल्लाह का कहना है, “अंजू पर कोई दबाव नहीं डाला जा रहा. उसने 3 साल से अपने पति से अलग रह रही थी और कोर्ट में तलाक के लिए अपील की थी.” नसरुल्‍लाह ने दावा किया कि बच्‍चों की वजह से ही अंजू भारत वापस जा रही है और वीजा खत्‍म होने से पहले ही पहुंच जाएगी.


ये भी पढ़ें: सरहद पार की प्रेम कहानी! अंजू और सीमा हैदर के बाद अब गाओ फेंग की लव स्टोरी जानें