Anju Pakistan: अंजू का नया वीडियो आया सामने, पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाती दिखी
Anju In Pakistan: राजस्थान की रहने वाली अंजू पाकिस्तान में अपने दोस्त नसरुल्लाह से मिलने गई थी. दोनों ने कुछ दिन पहले ही शादी भी कर ली.
Anju Pakistan Video: भारत की रहने वाली अंजू का रविवार (13 अगस्त) को पाकिस्तान (Pakistan) से एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें अंजू पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रही है. इस वीडियो में अंजू के साथ नसरुल्लाह (Nasrulla) और अन्य कई व्यक्ति हैं जो केक काट रहे हैं. अंजू (34) बीते जुलाई के महीने में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह के घर पर गई थी.
अंजू और नसरुल्लाह की 2019 में फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो ने बताया था कि दोनों ने स्थानीय अदालत में शादी रचा ली है. साथ ही अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाकर अपना नया नाम फातिमा रख लिया है.
झूठकर बोलकर पाकिस्तान गई अंजू
राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली अंजू पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है. महिला की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है. अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था. अंजू लीगल वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी. अंजू के पति अरविंद ने दावा किया था अंजू झूठकर बोलकर पाकिस्तान गई है.
अंजू ने कहा- जल्द आऊंगी भारत
सुबह भी अंजू का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो नसरुल्लाह के साथ बैठी दिखी. इसमें अंजू कह रही थी कि वह देशद्रोही नहीं है और मीडिया के कुछ वर्गों ने उसके बारे में झूठ फैलाया है. पाकिस्तान की तरह भारत एक खूबसूरत जगह और उसका घर है. अंजू ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैं देशद्रोही हूं, मैं नसरुल्लाह के साथ जल्द ही भारत का दौरा करूंगा.
पाकिस्तान ने बढ़ाया अंजू का वीजा
पाकिस्तान ने अंजू का वीजा भी एक साल के लिए बढ़ा दिया है. नसरुल्लाह ने बीती 8 अगस्त को बताया था कि अंजू का वीजा अब उनकी शादी के बाद एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. उसका वीजा 20 अगस्त को समाप्त होने वाला था.
ये भी पढ़ें-