Rajasthan Woman Crosses to Pakistan: राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाली अंजू अपने प्रेमी के लिए पति और बच्चों को छोड़कर भारत से पाकिस्तान पहुंच गई. अब इस मामले में अपर दीर ​​जिला पुलिस अधिकारी मुश्ताक खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तमाम जानकारी दी. 


मुश्ताक अहमद का कहना है कि पाकिस्तान आई इस महिला के पास तीन महीने का विजिट वीजा है. अंजू तीन साल से फेसबुक पर अपर दीर ​​निवासी नसरुल्लाह के साथ रिलेशनशिप में थी. 


अंजू को मिली पुलिस सुरक्षा 


उन्होंने बताया कि महिला को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है. भारतीय महिला की उम्र 35 साल है जबकि नसरुल्लाह की उम्र 29 साल है. वह खुद यह बात कबूल चुकी हैं कि नसरुल्लाह से प्यार करती हैं. 


वहीं, डीर जिले के एसपी के मुताबिक, 21 अगस्त को अंजू पाकिस्तान से वापस चली जाएगी. महिला की सुरक्षा में पुलिस तैनात की गई है. अंजू ने भी पाकिस्तान से अपना वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह जल्द ही भारत वापस लौटेंगी. 


मामा ने की परिवार के बारे में बात 


वहीं, अंजू के मामा ने यूपी तक से बातचीत में बताया कि अंजू की पढ़ाई यूपी में ही हुई है. उन्होंने कहा कि अंजू की मां की शादी मध्य प्रदेश के मेहुना में हुई थी और उनके पिता टेलर का काम करते थे. 


धर्म परिवर्तन को लेकर क्या बोले अंजू के मामा 


धर्म परिवर्तन को लेकर अंजू के चचेरे मामा ने कहा कि उनके परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया था. लड़की की शादी भी ईसाई धर्म में ही कराई थी. राजस्थान में अंजू की शादी कराई थी और उनके शादी से उन्हें दो बच्चे हैं एक बेटी (11 साल) और एक बेटा. 


ये भी पढ़ें: 


प्यार में पाकिस्तान गई अंजू ने जारी किया वीडियो, बोलीं- 'जल्द भारत लौटूंगी', बॉयफ्रेंड ने शादी को लेकर साफ किया इरादा